Advertisement

गौतम गंभीर के बाद BJP के जयंत सिन्हा ने चुनावी राजनीति को कहा अलविदा... देश-दुनिया में अब इस मुद्दे पर करेंगे फोकस

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है. शनिवार को ट्वीट करके उन्होंने कहा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं.

जयंत सिन्हा (फाइल फोटो) जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है. शनिवार को ट्वीट करके उन्होंने कहा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. बता दें कि इससे पहले सांसद गौतम गंभीर ने भी कुछ इसी तरह का ट्वीट करके जेपी नड्डा से खुद को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी. उनके आग्रह के कुछ घंटे के बाद अब जयंत सिन्हा ने भी ट्वीट करके ऐसी ही मांग की है. 

Advertisement

जयंत सिन्हा ने X पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. जय हिन्द.'

सूत्रों की मानें तो भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कई नए नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है और समझा जाता है कि कुछ अन्य मौजूदा सांसदों ने भी पार्टी से कहा है कि वे अन्य संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे. आने वाले दिनों में बीजेपी के कुछ और सांसद 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

जयंत सिन्हा से पहले ईस्ट दिल्ली से मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी क्रिकेट से जुड़ी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद देता हूं. जय हिंद!'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement