Advertisement

शेरनी के जबड़े से युवक लाश को छुड़ाने के लिए JCB-ट्रैक्टर की लेनी पड़ी मदद

शेरनी को भगाने के लिए लोगों ने पहले शोर मचाया, लेकिन वह नहीं हटी. शेर हमेशा अपने शिकार पर मालिकाना हक रखता है, इसलिए उसने लाश को जबड़े में जकड़ रखा था. आखिरकार, ट्रैक्टर और JCB का इस्तेमाल कर लाश को छुड़ाया गया.

शेरनी को ट्रैंक्विलाइज़ कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया. शेरनी को ट्रैंक्विलाइज़ कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया.
ब्रिजेश दोशी
  • गिर सोमनाथ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमवार शाम एक शेरनी ने एक युवक को हमला कर मार डाला.  युवक जब अपने खेत में पानी भर रहा था, तब शेरनी ने उसे खींचकर ले गई और उसकी लाश को जबड़े में फंसाए रखा. लाश को छुड़ाने के लिए गांव वालों को ट्रैक्टर और JCB की मदद लेनी पड़ी. वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरनी को ट्रैंक्विलाइज़ कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया.

Advertisement

यह घटना गीर गढ़डा के काकड़ी मौली गांव में हुई. शाम करीब 7 बजे शेरनी अपने परिवार के साथ इलाके में घूम रही थी. उधर, मंगाभाई अकेले खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान शेरनी मंगाभाई को खींचकर पास की झाड़ियों में ले गई थी, जहां उसकी लाश मिली.

शेत्रुंजी डिवीजन के डीसीएफ जयंत पटेल ने बताया, "हमें शाम 7 बजे सूचना मिली. इसके बाद टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कुछ घंटों में शेरनी को ट्रैंक्विलाइज़ कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया." 

JCB और ट्रैक्टर से छुड़ाई लाश
गांव वालों ने शेरनी को भगाने के लिए पहले शोर मचाया, लेकिन वह नहीं हटी. शेर हमेशा अपने शिकार पर मालिकाना हक रखता है, इसलिए उसने लाश को जबड़े में जकड़ रखा था. आखिरकार, ट्रैक्टर और JCB का इस्तेमाल कर लाश को छुड़ाया गया. 

Advertisement

डीसीएफ  पटेल ने कहा, "हम बार-बार लोगों को जागरूक करते हैं कि शाम या अंधेरे में अकेले बाहर न निकलें, हथियार रखें और खुले में न सोएं. यह हादसा सावधानी की कमी से हुआ."

बता दें कि गुजरात में शेरों की आबादी बढ़ने के साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष भी बढ़ रहा है. पिछले महीने अमरेली में भी ऐसी घटना हुई थी. गांववालों को शेरों की मौजूदगी की जानकारी थी, फिर भी सावधानी नहीं बरती गई. वन विभाग ने शेरनी को पकड़ लिया है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement