Advertisement

JDU नेता संजय झा और ललन सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात, NDA की चुनावी रणनीति पर की चर्चा

मंगलवार को जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

JDU नेता संजय झा और ललन सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात. JDU नेता संजय झा और ललन सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंगलवार शाम को संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक के दौरान बिहार में एनडीए की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने बैठक में कहा कि इसी महीने मार्च में वो दो दिन (27 और 28 मार्च) के दौरे पर बिहार जाएंगे. उसी दौरान वह बीजेपी नेताओं के साथ-साथ एनडीए के नेताओं से भी चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

बिहार दिवस पर होंगे कार्यक्रम

इसके इतर बीजेपी 22 मार्च को पूरे प्रदेश में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. जो कि 22 से 30 मार्च तक चलेंगे. कार्यक्रम में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री भी बिहार दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रवासियों से मांगी जाएगी मदद

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने प्लान बनाया है कि इस दौरान बिहार में और बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी प्रवासियों के बीच जाकर सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज का कार्यक्रम आयोजित करेगी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासियों से सहयोग मांगा जाएगा और उनकी अहम भूमिका के बारे में चर्चा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement