
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंगलवार शाम को संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक के दौरान बिहार में एनडीए की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने बैठक में कहा कि इसी महीने मार्च में वो दो दिन (27 और 28 मार्च) के दौरे पर बिहार जाएंगे. उसी दौरान वह बीजेपी नेताओं के साथ-साथ एनडीए के नेताओं से भी चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
बिहार दिवस पर होंगे कार्यक्रम
इसके इतर बीजेपी 22 मार्च को पूरे प्रदेश में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. जो कि 22 से 30 मार्च तक चलेंगे. कार्यक्रम में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री भी बिहार दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्रवासियों से मांगी जाएगी मदद
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने प्लान बनाया है कि इस दौरान बिहार में और बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी प्रवासियों के बीच जाकर सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज का कार्यक्रम आयोजित करेगी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासियों से सहयोग मांगा जाएगा और उनकी अहम भूमिका के बारे में चर्चा की जाएगी.