Advertisement

JEE मेंस परीक्षा मामले में CBI की 20 ठिकानों पर छापेमारी, हाल ही में दर्ज किया था केस

जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam) से जुड़े एक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) गुरुवार को दिल्ली/एनसीआर समेत कई शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • जेईई मेंस परीक्षा से जुड़े मामले में छापेमारी
  • दिल्ली/एनसीआर, पुणे समेत 20 ठिकानों पर रेड

जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam) से जुड़े एक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली/एनसीआर समेत कई शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह मामला परीक्षा में कथित अनिमितताओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें रेड डाली गई. दिल्ली/एनसीआर के अलावा, पुणे, जमशेदपुर आदि शहरों में भी केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी मौजूद हैं.

एक प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और उसके निदेशकों द्वारा चल रही जेईई (मेन्स) परीक्षा 2021 में की जा रही अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. एजेंसी ने इस साल कंपनी और उसके डायरेक्टर्स, तीन कर्मचारियों आदि के खिलाफ एक सितंबर को ही केस दर्ज किया है.

Advertisement

बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा इंजीयरिंग कोर्स में एंट्रेंस के लिए आयोजित करवाई जाती है. इस साल चार चरणों में यह परीक्षा करवाई गई है. हर चरण में करीब 6 लाख से लेकर सात लाख तक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement