Advertisement

सोनू सूद बोले- संकट की घड़ी में साथ दे सरकार, स्थगित हो JEE-NEET की परीक्षा

अभिनेता सोनू सूद ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि फिलहाल के लिए परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए. सरकार छात्रों के साथ आए और वो बताए कि संकट की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़ी है. हम चाहते हैं कि परीक्षा सितंबर में न कराई जाए बल्कि इसे आगे अक्टूबर-नवंबर में कराया जाए.

अभिनेता सोनू सूद (फाइल-पीटीआई) अभिनेता सोनू सूद (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाने का इससे अच्छा मौका नहीं- सोनू सूद
  • 'बच्चों का सुरक्षित तरीके से परीक्षा हॉल तक पहुंच पाना चुनौतीपूर्ण'
  • कई तरह की व्यवस्था होने के बाद भी लोगों को कोरोना हो रहा है: सोनू

देश में JEE-NEET परीक्षा को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. विपक्षी दलों के नेताओं और छात्रों तथा परिजनों की ओर से परीक्षा को कुछ दिन के लिए स्थगित करने की मांग की जा रही है. इस बीच कोरोना संकट के काल में लोगों के मददगार बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने भी कहा है कि परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए. सरकार को छात्रों के साथ आना चाहिए और उसे बताना चाहिए कि वो संकट की घड़ी में छात्रों के साथ खड़ी है.

Advertisement

अभिनेता सोनू सूद ने JEE-NEET परीक्षा के मामले में आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि फिलहाल के लिए परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए. सरकार छात्रों के साथ आए और वो बताए कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि परीक्षा सितंबर में न कराएं बल्कि इसे अक्टूबर-नवंबर में कराया जाए.

उन्होंने कहा कि मैं खुद इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूं. हर किसी की अपनी-अपनी परिस्थिति होती है. परीक्षा को लेकर कई तरह के माहौल होते हैं, वहां तक सुरक्षित पहुंचना जरूरी होता है. 20-25 लाख बच्चों के माता-पिता के लिए भी यह टेंशन का दौर होगा.

परीक्षा हॉल को सैनिटाइज करने की बात पर सोनू सूद ने कहा कि पहली बात यह कि बच्चे सुरक्षित तरीके से परीक्षा हॉल पहुंच सकें. घर से निकलने के बाद कई तरह की परिस्थितियां होती हैं उसके बाद परीक्षा सेंटर पहुंच पाते हैं. देशभर में कोरोना संकट तेजी से बढ़ रहा है. कई तरह की व्यवस्था होने के बाद भी लोगों को कोरोना हो रहा है. 

Advertisement

परीक्षा का प्लेटफॉर्म कमाल काः सोनू
एंट्रेस एग्जाम की जगह मेरिट के आधार पर दाखिला दिए जाने के सवाल पर सोनू ने कहा कि परीक्षा का प्लेटफॉर्म कमाल का है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लोग कमाल के होते हैं और इन्हीं परीक्षा के जरिए आगे बढ़ते हैं. परीक्षा को लेकर व्यवस्था में बदलाव नहीं होना चाहिए. यह व्यवस्था बहुत अच्छी है. लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया जाना चाहिए. बच्चों को यहां तक सुरक्षित पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें --- JEE-NEET परीक्षा का विरोध जारी, प्रियंका गांधी बोलीं- फैसले पर सोचे सरकार

उन्होंने कहा कि 20-25 लाख छात्र हैं जो गुजारिश कर रहे हैं कि परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. लाखों लोग इससे जुड़े हुए हैं ऐसे में सरकार के पास शानदार मौका है कि लोगों के चेहरे पर खुशियां दे. बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाने का इससे अच्छा मौका सरकार के पास नहीं है. परीक्षा को अगले कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाना चाहिए.

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने वाले सोनू सूद से जब पूछा गया कि अगर परीक्षा होती है और क्या छात्रों को उनके टेस्ट सेंटर पहुंचाने में मदद करेंगे तो उन्होंने कहा कि वो जरूर मदद करेंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- JEE NEET Exam: देश से बाहर पहुंचा विरोध, ग्रेटा थनबर्ग बोलीं- एग्जाम कराना गलत

परीक्षा को लेकर सात राज्यों की सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाने जा रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 7 राज्यों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में इस बात पर सहमति हुई कि परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement