Advertisement

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ED ने किया गिरफ्तार, 538 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) को शुक्रवार सुबह ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया था. वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. लेकिन आज पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

नरेश गोयल नरेश गोयल
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर 538 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. गिरफ्तारी से पहले उनसे शुक्रवार को ही पूछताछ की गई थी. उन्हें कल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

गोयल को शुक्रवार सुबह ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया था. वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.  ईडी अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए ले गए थे जहां से उन्हें मुंबई लाया गया. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

गोयल के खिलाफ ईडी का यह केस इस साल मई में दर्ज सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है. पांच मई को सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और उनके दफ्तरों सहित मुंबई में सात स्थानों पर तलाशी ली थी. 

क्या है मामला?

सीबीआई की एफआईआर में कहा गया था कि 23 नवंबर 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और विश्वासघात का आरोप लगाया था, जिससे केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 

बता दें कि लगभग 25 साल के ऑपरेशन के बाद अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज बंद हो गई थी.जेट एयरवेज भारी कर्जे में डूबी हुई थी. नरेश गोयल पर अप्रत्यक्ष रूप से विदेश में कई कंपनियों पर नियंत्रण रखने का आरोप है. इन कंपनियों में कुछ ट्रांजैक्शन हैवन देशों में भी हैं. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई थी कि नरेश गोयल ने टैक्स बचाने के लिए घरेलू और विदेशी कंपनियों के बीच कई संदिग्ध लेनदेन किए और देश से बाहर फंडिंग की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement