Advertisement

हार कर भी जीतने का प्लान है हेमंत सोरेन के पास?

हार कर भी जीतने का क्या प्लान है झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन के पास, लोकसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टी के नाराज़ नेताओं को किन शर्तों के साथ भाजपा अपने खेमे में जगह देगी और साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए इंडिया को किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए? सुनिए 'आज का दिन' में.

कुंदन कुमार
  • ,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

झारखंड की राजनीति में एक बड़ी उथल-पुथल की तैयारी चल रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद ने साल के आखिरी दिन अचानक से निजी कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया. उधर परवर्तन निदेशालय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार समन भेज रही है. सुगबुगाहट ये है कि अगर JMM सुप्रीमो के लिए चीज़ें ठीक नहीं गईं और जेल जाने की नौबत आई तो उनकी जगह  पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की सत्ता संभालेंगी और रास्ता बनाने के लिए सरफ़राज़ अहमद की सीट खाली कराई गई है. विपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सोरेन अपनी वंशवादी राजनीति को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. इन सभी अटकलों के बीच आज हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, क्या इस बैठक का मक़सद मौजूदा राजनीतिक संकट से निपटना है, क्या कल्पना सोरेन के नाम पर विधायकों की सहमती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

—----------------------------------

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नज़दीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने हथियार पैने कर रही हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मुला निकालने में लगी है तो दूसरी ओर भाजपा ने एक कमेटी बनाई है, इसका नाम है ज्वाइनिंग कमेटी. पार्टी ने इस कमेटी को दूसरे पार्टी के रूठे हुए नेताओं को BJP में शामिल करने के बारे में फ़ैसला लेने का काम सौंपा है. कल दिल्ली के पार्टी हेडक्वाटर में इसकी बैठक हुई. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, महासचिव तरुण चुघ, महासचिव सुनील बंसल और केंद्र स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत अन्य नेता पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. इसके अलावा राज्यों से भी पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है. इस कमेटी की शक्तियां क्या होंगी और ये कैसे काम करेगी, इस कमेटी की नज़र किन नेताओं के ऊपर है, क्या कोई सूची भी बनाई गई है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

______

आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत सका है. उसके पास दूसरी अब बस सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है. इसके लिए टीम इंडिया को केपटाउन में इतिहास रचना होगा क्योंकि भारत अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार गई थी. इस तरह मेजबानों ने 1-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है. अगर पिच की बात करें तो न्यूलैंड्स का रिकॉर्ड तेज़ गेंदबाज़ों के पक्ष में है, इस मैदान पर टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में में दूर दूर तक स्पिनरों का नाम नहीं आता इसलिए भारतीय टीम के लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं, ऐसे में टीम अपने प्लेइंग इलेवन को कैसे चुनेगी और इस मैच को जीतने के लिए क्या अलग करना होगा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement