Advertisement

झारखंड: बोकारो में दिवाली जश्न के बीच लगी आग, पटाखे की 66 दुकानें जलकर राख

बोकारो में मरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. आग इतनी भयानक थी कि 66 दुकानें देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं.

बोकारो में पटाखों की दुकानों लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर) बोकारो में पटाखों की दुकानों लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संजय कुमार
  • बोकारो,
  • 31 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

दिवाली के जश्न के बीच झारखंड (Jharkhand) से चिंतित करने वाली खबर आ रही है. बोकारो में मरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. आग इतनी भयानक थी कि 66 दुकानें देखते ही देखते जलकर खाक हो गईं. जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement

दिवाली के मौके पर इस तरह की और भी घटनाएं

दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही धमाकों से लेकर आग लगने तक की कई घटनाएं सामने आती हैं. अधिकतर मामलों में लोगों की ही बेवकूफियों के चलते ऐसे हादसे होते हैं. पिछले दिनों इसी तरह की एक खबर हैदराबाद से आई, जहां दिवाली के त्योहार से पहले एक दर्दनाक घटना हादसा हो गया. यहां एक  घर में रखे पटाखों में आग लगने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: Video: स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय बड़ा धमाका, एक युवक की मौत, 6 घायल

बता दें कि दिवाली के नजदीक में ये कोई अपने तरह का पहला हादसा नहीं  है, बल्कि लगातार ऐसे हादसों की खबरें आ रही हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में पुणे के सिंहगढ़ इलाके में पटाखे फोड़ने के दौरान नाली के चैंबर का ढक्कन फटने से पांच बच्चे घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. सिंहगढ़ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र क्षीरसागर ने बताया कि घटना रविवार को नरहे इलाके में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement