Advertisement

बिहार के पूर्व CM मांझी का दावा- एक साजिश है द कश्मीर फाइल्स, आतंकी कनेक्शन की जांच हो

मांझी ने आशंका जताई है फिल्म द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की एक गहरी साजिश हो सकती है ताकि इस फिल्म को दिखाकर आतंकी कश्मीरी पंडितों के अंदर खौफ और डर दोबारा भर दें ताकि कश्मीरी पंडित वापस से कश्मीर में आकर ना बस पाएं.

Jitan ram manjhi Jitan ram manjhi
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • चर्चा में है फिल्म द कश्मीर फाइल्स
  • आतंकी कनेक्शन की जांच की मांग

एक तरफ जहां बिहार सरकार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है वहीं दूसरी तरफ एनडीए सरकार के ही सहयोगी और पूर्व CM जीतन राम मांझी इस फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों के आतंकी कनेक्शन की जांच की मांग कर रहे हैं.

एक तरफ जहां बीजेपी इस फिल्म को बेहद संवेदनशील बताते हुए लोगों से इसे देखने की अपील कर रही है वहीं दूसरी तरफ जीतन राम मांझी का मानना है कि द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की साजिश का एक बड़ा हिस्सा हो सकती है.

Advertisement

मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए इस बात की आशंका जताई है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की एक गहरी साजिश हो सकती है ताकि इस फिल्म को दिखाकर आतंकी कश्मीरी पंडितों के अंदर खौफ और डर दोबारा भर दें ताकि कश्मीरी पंडित वापस से कश्मीर में आकर ना बस पाएं.

उन्होंने लिखा “द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ और डर का माहौल बना रहे हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण पुनः कश्मीर ना जा पाए.” 

मांझी फिल्म के डायरेक्टर और कलाकारों के आतंकवादियों के साथ कनेक्शन की आशंका जता रहे हैं और उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म की पूरी यूनिट के आतंकी कनेक्शन की भी जांच होनी चाहिए. मांझी ने लिखा “द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए.” मांझी ने इस विवादित ट्वीट को करते हुए इस फिल्म के महत्वपूर्ण कलाकार अनुपम खेर को भी टैग किया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement