गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में जम्मू कश्मीर अमेंडमेंट बिल करेंगे पेश

राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित हुई है. गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर अमेंडमेंट बिल (JK Amendment Bill) राज्यसभा में पेश करेंगे. 

Advertisement
गृहमंत्री अमित शाह गृहमंत्री अमित शाह

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • अमित शाह राज्यसभा में JK अमेंडमेंट बिल करेंगे पेश
  • सदन के हंगामेदार रहने के आसार
  • किसान आंदोलन पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

किसान आंदोलन के बीच संसद का सत्र जारी है. कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में सरकार के खिलाफ़ आवाज बुलंद की. इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. ऐसे में गुरुवार का दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं. गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर अमेंडमेंट बिल (JK Amendment Bill) राज्यसभा में पेश करेंगे. 

Advertisement

हालांकि, JK अमेंडमेंट बिल राज्यसभा में पेश तो किया जाएगा लेकिन इस पर डिबेट नहीं होगी. ना ही इस बिल को पारित कराया जाएगा. अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर अमेंडमेंट बिल को राज्यसभा में पेश करेंगे. ऐसे में सदन का माहौल कैसा रहता है ये तो कार्यवाही के दौरान ही पता चलेगा. 

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र चल रहा है. 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद 2 और 3 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही में विपक्ष ने खूब हंगामा किया. बुधवार सुबह कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के तीनों सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. चेयरमैन के समझाने पर भी ये तीनों सांसद कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. अंतत: चेयरमैन ने आम आदमी पार्टी के तीनों सांसदों को नियम 255 के तहत दिन भर के लिए कार्यवाही अटेंड करने से बाहर कर दिया.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

उधर, बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और उसे दो संघ शासित प्रदेश में बदलने पर कहा कि अकबर बादशाह के जमाने से कश्मीर सबसे बड़े राज्यों में से एक रहा है. दिल्ली के बाद अगर हिंदुस्तान के किसी राज्य को दुनिया में जाना जाता है तो वह कश्मीर है. उन्होंने इशारों में धारा-370 का भी जिक्र किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement