Advertisement

'आतंकवादी बहुत गंदे हैं, मेरे पापा को मार डाला', गांदरबल अटैक में मारे गए आर्किटेक्ट की बेटी बोली

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में मारे गए आर्किटेक्ट शशि भूषण अबरोल के परिवार का रोते-रोते हुए बुरा हाल है. उनकी बेटी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि आतंकवादी बहुत गंदे हैं, उन्होंने मेरे पापा को मार दिया.

गांदरबल आतंकी हमले में मारे गए आर्किटेक्ट की बेटी क्या बोली? गांदरबल आतंकी हमले में मारे गए आर्किटेक्ट की बेटी क्या बोली?
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में मारे गए आर्किटेक्ट शशि भूषण अबरोल के परिजनों ने बताया कि उनकी पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा था और चंद्रमां दिखाई देने के बाद वो लगातार वीडियो कॉल करती रहीं, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं लिया. वहीं 5-6 साल की बेटी ने आजतक पर रोते हुए कहा कि आतंकवादी बहुत गंदे हैं, उन्होंने मेरे पापा को मार दिया. 

Advertisement

टनल में आर्किटेक्ट/डिजाइनर के रूप में काम कर रहे शशि की बेटी ने कहा, जब मम्मी पूजा के लिए तैयार हुई थीं, तब मेरी थोड़ी देर के लिए पापा से बात हुई थी. वो कह रहे थे कि क्या कर रही हो. मैंने कहा कुछ नहीं तो फिर मैंने फोन मम्मी को पकड़ा दिया. इस दौरान वो लगातार अपनी मम्मी से कहती रही है कि प्लीज मम्मा मत रो. उसके बाद उसने रोते हुए कहा, "आतंकवादी बहुत गंदे हैं, उन्होंने मेरे पापा को मार दिया." 

उनकी पत्नी ने कहा कि कल छह बजे उनसे बात हुई थी. वीडियो कॉल किया था. ऐसे ही बात हुई थी. उसके बाद कहा कि जब चंद्रमां दिखाई देगा, तब वीडियो कॉल करूंगी. फिर मैं पूरी रात कॉल करती रही, लेकिन उन्होंने कॉल ही नहीं उठाया. आतंकवादियों ने सबके घर उजाड़ दिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की सेफ्टी के लिए सरकार से कहना चाहूंगी. इनके सिवा कोई नहीं है हमारा.  

Advertisement

पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग

इस दौरान उनके पिता ने सरकार से मांग की कि शशि भूषण की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए क्योंकि अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है. बच्चे क्या खाएंगे. उनके जीजा ने बताया कि करवाचौथ की पूजा करने जा रही थी उनकी पत्नी. जब वीडियो कॉल किया पूजा करने के लिए तो कॉल नहीं उठा. उसके बाद उसके एक दोस्त ने बताया कि ये हादसा हुआ है. उसको अस्पताल लेकर गए हैं. 7 साल से काम करते थे, आर्किटेक्ट हैं. इंजीनियर हैं. वहीं सरकारी मदद को लेकर कहा कि अबतक तो कोई आया ही नहीं है. उनकी एक बेटी और एक बेटा है.  

कब हुआ था गांदरबल में आतंकी हमला? 

गांदरबल के सोनमर्ग में निर्माणाधीण सुरंग की साइट पर रविवार रात को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 7 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इस हमले में एक डॉक्टर और तीन गैर कश्मीरी मजदूर समेत 7 लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. ये हमला तब हुआ जब गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे. इस अटैक के पीछे आतंकी संगठन TRF का  हाथ बताया जा रहा है. लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ कई बार माइग्रेंट को निशाना बना चुका है.

Advertisement

(इनपुट- नीरज कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement