
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस की इमारतों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारों से जुड़ा मामला हरियाणा तक पहुंच गया है. जहां हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज देश को तोड़ने वाली ताकतों पर जमकर बरसे. उन्होंने देश की संस्कृति को बचाने के लिए ब्राह्मणों के योगदान को सराहा.
अनिल विज ने दिल्ली के जेएनयू में दीवारों पर लिखे ब्राह्मण विरोधी और बनिया विरोधी नारेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया के खिलाफ लिखे नारे बहुत घातक हैं. ब्राह्मणों ने हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखा है जबकि बनिया देश के व्यापार में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
जे एन यू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है क्योंकि ब्राह्मण हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखे हैं और बनिया देश के व्यापार में एहम भूमिका अदा कर रहा है नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता को कुचल देना चाहिए. यह देश को तोड़ने की कोशिश है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हिंदू रक्षा दल भड़का
जेएनयू की दीवारों पर लिखे ब्राह्मण विरोधी नारों पर हिंदू रक्षा दल भड़क गया है. संगठन के सदस्यों ने कम्युनिस्ट्स के खिलाफ नारे लिख दिए हैं. हिंदू रक्षा दल ने कम्युनिस्ट्स क्विट इंडिया, कम्युनिस्ट्स=आईएसआईएस और जिहादिज क्विट इंडिया जैसे नारे लिखे हैं. हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने जेएनूय के मेन गेट के बाहर ये नारे लिखे हैं.
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 153A/B, 505, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की गई है.
शिकायत मे कहा गया है कि JNU राष्ट्रविरोधी और घृणा फैलाने वाली गतिविधियों का केंद्र बन गया है. ऐसे मे इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके ही इसे रोका जा सकता है. लिहाजा पुलिस और JNU प्रशासन मिलकर ऐसे लोगों की पड़ताल कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें.
बता दें कि जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर दीवारों पर 30 नवंबर को लाल रंग से ब्राह्मणों और बनियों के विरोध में जातिसूचक नारे लिखे गए थे, जिसका व्यापक विरोध किया गया.