Advertisement

JNU कैंपस में छेड़छाड़ का मामला, दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जेएनयू कैंपस में 17 जनवरी की रात बाइक सवार युवकों ने एक पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी. इस दौरान बाइकसवार ने छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया था. 

जेएनयू कैंपस (File Pic) जेएनयू कैंपस (File Pic)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • तख्तियां लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन
  • बाइक सवार युवकों ने की थी छेड़छाड़

राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जेएनयू कैंपस में 17 जनवरी की रात बाइक सवार युवकों ने पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी. इस दौरान बाइक सवार ने छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया था. 

पुलिस (Delhi Police) ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जेएनयू के अंदर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के संबंध में पीसीआर कॉल वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में मंगलवार सुबह करीब 12.45 बजे प्राप्त हुई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा, एसएचओ वसंत कुंज उत्तर, फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सोमवार की रात करीब 11.45 बजे एक पीएचडी की छात्रा कैंपस में टहल रही थी. जब वह यूनिवर्सिटी के ईस्ट गेट रोड के पास टहल रही थी, तभी कैंपस के अंदर से एक शख्स बाइक पर सवार होकर आया. उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया.

इंसाफ दिलाने के लिए किया गया था प्रदर्शन
छेड़छाड़ पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर तख्तियां लिए सैकड़ों छात्रों ने इस घटना का विरोध किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कैंपस के पूर्वी गेट के पास चलने के दौरान आरोपी ने पीड़िता को घेर लिया, उसे घसीटा और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो वह उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement