Advertisement

JNU में वेबिनार के लिए लिखा 'Indian occupation in Kashmir', प्रशासन ने किया रद्द

जैसे ही इसकी खबर जेएनयू प्रशासन को लगी, बिना देर किए इस वेबिनार को शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया. प्रशासन ने इसके जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं, एबीवीपी इस मामले में आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • सेंटर फॉर वूमंस स्टडीज ने आयोजित किया था वेबिनार
  • कश्मीर को लेकर लिखा था विवादित शब्द
  • एबीवीपी के विरोध के बाद रद्द हुआ आयोजन

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, यहां 29 अक्टूबर को सेंटर फॉर वूमंस स्टडीज द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया था. कश्मीर पर आधारित इस कार्यक्रम में कश्मीर को 'Indian occupation in Kashmir' (कश्मीर में भारत का कब्जा ) के रूप में संबोधित किया गया. इस कार्यक्रम का एबीवीपी के छात्रों ने जमकर विरोध किया. 
 
जैसे ही इसकी खबर जेएनयू प्रशासन को लगी, बिना देर किए इस वेबिनार को शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया. प्रशासन ने इसके जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं, एबीवीपी इस मामले में आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. 
 
त्रिपुरा में हिंसा को लेकर लेफ्ट समर्थकों ने निकाला मार्च

Advertisement

इसके अलावा जेएनयूएसयू और लेफ्ट समर्थक छात्रों ने त्रिपुरा हिंसा को लेकर रात में एक प्रोटेस्ट निकाला गया. लेफ्ट छात्रों का आरोप है कि त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ वहां की सरकार और कई संस्थाएं अत्याचार कर रही हैं. इसे लेकर छात्रों ने पुराने तरीके से यानी डफली और नारेबाजी के साथ यह प्रोटेस्ट मार्च गंगा ढाबा से निकला और पूरे कैंपस में पैदल मार्च हुआ. इस प्रदर्शन की अगुआई जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइसी घोष ने की.  

वहीं, दूसरी ओर एबीवीपी के छात्र प्रदर्शन करते रहे.  सेंटर फॉर वूमंस स्टडीज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विरोध जेएनयू के फैकल्टी मेंबर द्वारा भी किया गया. वहीं, एबीवीपी के छात्रों ने कार्यक्रम के नोटिस की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध जताया. एबीवीपी का कहना है कि नोटिस में लिखा जाने वाला शब्द, राष्ट्र विरोधी है और इसके खिलाफ ना सिर्फ प्रशासनिक बल्कि कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिए. 
 
जेएनयू प्रशासन ने तुरंत इस वेबीनार को रद्द कर दिया और एक नोटिस जारी करके बताया, इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. इसमें "Indian occupation in Kashmir" जो शब्द लिखा गया है वह बेहद आपत्तिजनक है और प्रशासन इसकी निंदा करता है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर जांच करने के लिए आदेश दे दिए. 

Advertisement

(इनपुट- अमरदीप कुमार)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement