Advertisement

असम में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेलगाड़ी का इंजन भी हुआ खराब

असम के जोरहाट में शनिवार देर रात हाथियों का झुंड गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य से गुजर रहा था. तभी उनमें से एक हाथी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, ट्रेन के इंजन में भी इस कारण खराबी आ गई. काफी देर तक ट्रेन वहीं रुकी रही. बाद में उसका इंजन ठीक करके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • जोरहाट,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

असम के जोरहाट में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. दुर्घटना शनिवार देर रात गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य के पास हुई जब जंगली हाथियों का एक झुंड वहां से गुजर रहा था. तभी उनमें से एक हाथी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हाथी ट्रेन के इंजन के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रेन के इंजन में भी कुछ तकनीकी खराबी भी आ गई. इस कारण ट्रेन काफी देर तक वहीं रुकी रही. बाद में रेलवे के कर्मचारियों ने इंजन को ठीक किया. जिसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया. इसी के साथ वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisement

एक हफ्ते पहले भी इसी तरह मिलता जुलता एक मामला देखने को मिला था. गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गई. इस कारण कई घंटों तक रेल सेवा प्रभावित रही. जहां पर हादसा हुआ वह इलाका हाथी कोरिडोर के अन्तर्गत आता है. यहां से हाथी अक्सर गुजरते रहते हैं. उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हाथी कोरिडोर में ट्रेनों की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रखी गयी है. लेकिन फिर भी कई बार हाथी ट्रेनों की चपेट में आ ही जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement