Advertisement

'कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता की कमी,' इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले SC के पूर्व जज चेलमेश्वर

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों जजों ने न्यायाधीशों की नियुक्ति से लेकर उनके द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में खुलकर अपनी बात रखी.

Justice Jasti Chelameswar (Former Supreme Court Judge) Justice Jasti Chelameswar (Former Supreme Court Judge)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के सत्र में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने हिस्सा लिया. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर चल रही डिबेट पर अपने विचार रखे. 

NJAC के केस में अपने फैसले पर क्या बोले चेलमेश्वर?

नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट कमिशन एक्ट को बरकरार रखने के अपने फैसले पर बात करते हुए जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता है कि मैंने उस फैसले को लिखने में कोई गलती की थी. उन्होंने कहा कि तत्कालीन संसद द्वारा सर्वसम्मति से उस बिल को पास किया गया था. उन्होंने कहा कि संवैधानिक कानून में, मेरे लिए ये विश्वास कर पाना मुश्किल होता है कि इस देश के जजों की नियुक्ति के मामले में एक निर्वाचित सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी. 

Advertisement

कॉलेजियम सिस्टम पर क्या बोले जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर

सत्र के दौरान जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर से पूछा गया कि वो कॉलेजियम सिस्टम द्वारा जजों की नियुक्ति को कैसे देखते हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो इस प्रक्रिया से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम अपारदर्शी है. उन्होंने कहा कि कई फैसलों में, कोई नहीं समझता कि उन्हें क्यों लिया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता की कमी है. 

बेल और कोर्ट ट्रायल पर क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज? 

It appears now that jail is the norm and bail is an exception: Justice Kurian Joseph, Former SC judge
Watch the Full Session: https://t.co/yrAtGVkwIb#SouthConclave23 | @KDscribe pic.twitter.com/xOOiX2CYRT

— IndiaToday (@IndiaToday) June 2, 2023

कॉलेजियम सिस्टम पर क्या बोले जस्टिस कुरियन जोसेफ

जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कॉलेजियम सिस्टम पर बात करते हुए कहा कि मैं मानता था और हूं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कॉलेजियम सिस्टम में बेहतर तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कॉलेजियम सिस्टम कैसे काम करता है? उन्होंने कहा कि NJAC में अलग जजमेंट में उन्होंने ये बात कही थी कि कॉलेजियम सिस्टम में और ज्यादा पार्दर्शिता की जरूरत है. 

Advertisement

जजों द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज? 

जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर ने कहा कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ हासिल करने का उद्देश्य नहीं था. हमें लगा था कि कुछ चीजें हैं जो ठीक नहीं हो रही हैं. हमने उसमें सुधार लाने की कोशिश की, लेकिन हमने ये महसूस किया कि कई कारणों के चलते उसमें सुधार लाना हमारी क्षमता से परे था. वहीं, उस प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात करते हुए जस्ती चेलमेश्वर ने कहा कि मैंने बस अपने विचार सामने रखने चाहे थे. उसमें दूसरे जजों ने उनके साथ सहमति दिखाई. उन्होंने कहा कि मैंने किसी को फोर्स नहीं किया था. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस मेरे घर पर हुई थी, इसलिए उस वक्त ऐसा दिखाया गया कि मैंने दूसरे जजों को फोर्स किया. 

I don't have a TV at my residence. It's been 12 years since I watched the TV: Justice J. Chelameswar, Former Supreme Court judge
Watch the Full Session: https://t.co/yrAtGVjYSD#SouthConclave23 | @KDscribe pic.twitter.com/dAEKoOynhu

— IndiaToday (@IndiaToday) June 2, 2023

क्या सुप्रीम कोर्ट में अब सब ठीक है? 

इस सवाल के जवाब में जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर ने कहा, "मुझे नहीं पता. मेरे घर में टीवी नहीं है और मैं न्यूजपेपर भी नहीं खरीदता. मैं इसका उत्तर देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement