Advertisement

'हमें न्याय चाहिए...', आरजी कर कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता में निकाली मशाल रैली

डब्ल्यूबीजेडीएफ ने मांग की है कि 4 नवंबर को अगली सुनवाई से पहले सीबीआई को अपनी जांच में तेजी लानी चाहिए. रैली को वरिष्ठ डॉक्टरों के एक वर्ग का भी समर्थन मिला. इस दौरान लोगों ने 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाते हुए मांग की कि सीबीआई बलात्कार-हत्या मामले की अपनी जांच जल्द पूरी करे.

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने निकाली मशाल रैली कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने निकाली मशाल रैली
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार शाम को आम लोगों के साथ मिलकर कोलकाता में मशाल जुलूस निकाला और 9 अगस्त को रेप एंड मर्डर की शिकार हुई डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम और कई नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों ने साल्ट लेक के सेक्टर 3 में पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के कार्यालय से सेक्टर 1 में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई के कार्यालय तक रैली निकाली. 

Advertisement

डब्ल्यूबीजेडीएफ ने मांग की है कि 4 नवंबर को अगली सुनवाई से पहले सीबीआई को अपनी जांच में तेजी लानी चाहिए. रैली को वरिष्ठ डॉक्टरों के एक वर्ग का भी समर्थन मिला. इस दौरान लोगों ने 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाते हुए मांग की कि सीबीआई बलात्कार-हत्या मामले की अपनी जांच जल्द पूरी करे.

पीटीआई के मुताबिक आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक ने कहा, "घटना को लगभग तीन महीने हो चुके हैं. सीबीआई अभी भी मामले की जांच कर रही है. हम चाहते हैं कि वे अपनी जांच में तेजी लाएं." 

बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक ऑन-ड्यूटी महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय और राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए पूरे पश्चिम बंगाल में 'काम बंद' कर दिया था.

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने 5 अक्टूबर की रात को आमरण अनशन शुरू कर दिया था, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए 24 घंटे की समय-सीमा नहीं दी थी. उन्होंने 24 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के कुछ घंटों बाद अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement