Advertisement

क्या फाइनल हो गया है अयोध्या एयरपोर्ट का नाम? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये जवाब

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी भी एयरपोर्ट का नामकरण प्रधानमंत्री और कैबिनेट के द्वारा किया जाता है. अफवाहों में विश्वास न रखें, जब पीएम मोदी और कैबिनेट इस बारे में कोई निर्णय लेंगे तो सूचित किया जाएगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

अयोध्या एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आजतक से विशेष बातचीत में कहा, 'एयरपोर्ट के नाम को लेकर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट लेगी'. अयोध्या हवाई अड्डे का नाम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखे जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा, 'किसी भी एयरपोर्ट का नामकरण प्रधानमंत्री और कैबिनेट के द्वारा किया जाता है. अफवाहों में विश्वास न रखें, जब पीएम मोदी और कैबिनेट इस बारे में कोई निर्णय लेंगे तो सूचित किया जाएगा'.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जब पहली बार अयोध्या में हवाई अड्डे के लिए अपने सालाना बजट में पैसे का आवंटन किया था तब इसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में सामने आया था. कल महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम रखने की बात सामने आई थी. अब नागरिक उड्डयन मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अयोध्या एयरपोर्ट के नाम को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. केंद्रीय कैबिनेट जिस नाम पर मुहर लगाएगी वही फाइनल होगा.  

दो फेज में बनेगा आयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट के बारे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह सिर्फ पहला चरण है. आगे एयरपोर्ट का दूसरा टर्मिनल भी बनकर तैयार होगा, जो वर्तमान टर्मिनल से भी बड़ा होगा. सेकंड टर्मिनल 50000 स्क्वायर मीटर का होगा. वर्तमान एयरपोर्ट की पैसेंजर हैंडलिंग कैपेसिटी 10 लाख यात्री प्रति वर्ष की होगी, जबकि सेकंड फेज का काम पूरा होने के बाद यह क्षमता बढ़कर 60 लाख यात्री प्रति वर्ष तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की कलाकृति भी एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट मंदिर के स्वरूप में बनाया गया है, जिसके अंदर भगवान श्रीराम के जीवन के दृश्य अलग-अलग कलाकृतियों और पेंटिंग्स के जरिए दर्शाए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे. वह यहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद एक शो निकालेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अयोध्या में करीब 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शिरकत करेंगे. उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में बुलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement