Advertisement

कविता की गिरफ्तारी पर ED अफसर से हुई भाई KTR की बहस

केटीआर की टीम की ओर से मैसेज जारी किया गया है. इसमें के. कविता और परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वे ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी नेताओं ने कहा कि वे ईडी की अवैध गिरफ्तारी से कानूनी और शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से निपटेंगे. केटीआर, हरीश राव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति से काम करने और गिरफ्तारी न रोकने को कहा. 

केटीआर और ईडी ऑफिसर के बीच हुई बहस केटीआर और ईडी ऑफिसर के बीच हुई बहस
अपूर्वा जयचंद्रन
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने शुक्रवार को उनके हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली थी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था और फिर जांच एजेंसी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक के. कविता दो समन के बावजूद पूछताछ में शामिल नहीं हो रही थीं, इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. 

Advertisement

वहीं, जब ईडी के कविता के घर कार्रवाई के लिए पहुंची तो वहां उनके भाई केटीआर से ईडी अफसरों का बहस भी हो गई.   BRS एमएलसी के कविता के आवास के अंदर की वीडियो भी सामने आई. इस वीडियो में दिख रहा है कि ईडी और बीआरएस नेता केटीआर राव के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है. इस वीडियो के अनुसार केटी राम राय और IRS भानु प्रिया के बीच बहस होती दिख रही है. 

इस प्रकरण के बाद केटीआर की टीम की ओर से मैसेज जारी किया गया है. इसमें के. कविता और परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वे ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी नेताओं ने कहा कि वे ईडी की अवैध गिरफ्तारी से कानूनी और शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से निपटेंगे. केटीआर, हरीश राव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति से काम करने और गिरफ्तारी न रोकने को कहा. 

Advertisement

बता दें कि, के. कविता की गिरफ्तारी आदेश में दर्ज है कि, असिस्टेंट डाइरेक्टर के पास के कविता को पीएमएलए 2002 (2003 of 15) के तहत दंडनीय अपराध का दोषी मानने के कारण हैं. पीएमएलए के तहत मिली पॉवर का इस्तेमाल करते हुए कल्वाकुंतला कविता को शाम 05.20 बजे गिरफ्तार किया गया. उन्हें गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी दे दी गई है इसके साथ ही., गिरफ्तारी के आधार की एक प्रति (14 पृष्ठों वाली) भी उन्हें दी गई है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
केटीआर टीम की ओर से इस प्रकरण के बाद जारी अपने बयान में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. केटीआर की ओर से कहा गया है कि साल 1323 में अलाउद्दीन खिलजी की सेना ने छापा मारा और काकतीय सम्राट प्रताप रुद्र को पकड़ लिया और उन्हें दिल्ली ले गए. खिलजी की सेना ने विजय जूलूस निकाला और नष्ट कर दिया. ठीक सात सौ साल बाद 2024 में, मोदी की सेना ने हैदराबाद पर आक्रमण किया और एमएलसी कविता को पकड़ लिया और उन्हें दिल्ली ले गए. अब खिलजी के उत्तराधिकारी मोदी ने हैदराबाद में जुलूस निकाला है.

सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी कविता
ED ने शराब मामले में के. कविता को गिरफ्तार किया है. सामने आया है कि, अब के कविता अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. लीगल टीम शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष तत्काल सुनवाई की मांग करेगी. उनकी टीम का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा के अंतरिम आदेश को ध्यान में रखते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement