Advertisement

किसान आंदोलन: सरकार ने ट्विटर से 1178 अकाउंट्स हटाने को कहा, पाकिस्तान से है कनेक्शन

भारत सरकार ने एक बार फिर ट्विटर से कई अकाउंट्स को हटाने का निर्देश दिया है. इन अकाउंट्स पर किसान आंदोलन से जुड़ी अफवाहें फैलाने का आरोप है.

ट्विटर को कई अकाउंट्स ब्लॉक करने को कहा गया ट्विटर को कई अकाउंट्स ब्लॉक करने को कहा गया
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • किसान आंदोलन से जुड़े कई अकाउंट्स संदिग्ध
  • भारत सरकार ने ट्विटर को डिलीट करने को कहा

कृषि कानूनों के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच भारत सरकार ने ट्विटर से करीब 12 सौ ट्विटर अकाउंट्स डिलीट करने को कहा है. ये सभी अकाउंट किसान आंदोलन का फायदा उठाकर खालिस्तानी सोच और अन्य भड़काऊ बातों को फैलाने में लगे थे. इनमें से काफी अकाउंट्स पाकिस्तान और अन्य देशों से हैंडल किए जा रहे थे. 

जानकारी के मुताबिक, आईटी मंत्रालय की ओर से 4 फरवरी को ट्विटर को कुल 1178 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट सौंपी गई है. इनमें से अधिकतर अकाउंट्स ऐसे हैं, जो खुद ब खुद ही शेयरिंग करते हैं ताकि कोई भी चीज तेजी से फैल सके. हालांकि, अभी तक ट्विटर की ओर से इस मांग पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत सरकार की ओर से इससे पहले भी किसान आंदोलन से जुड़े करीब 257 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट ट्विटर को सौंपी गई थी. ट्विटर ने इन अकाउंट्स को बैन भी किया था, लेकिन कुछ ही घंटे में इन्हें दोबारा चालू कर दिया गया था. सरकार की ओर से इस मसले पर नाराजगी व्यक्त की गई थी और ट्विटर से जवाब मांगा था.

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले करीब तीन महीने से चल रहा है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेलेब्रिटीज़ ने इसको लेकर अपनी टिप्पणी दी है. पॉप स्टार रिहाना, मॉडल अमांडा सेर्नी, मिया खलीफा, ग्रेटा थनबर्ट जैसे लोगों के इस मसले पर ट्वीट करने के बाद काफी चर्चा हुई. 

भारत सरकार की ओर से इस मसले पर कहा गया है कि किसी बाहरी को भारत के आंतरिक मामले पर कमेंट नहीं करना चाहिए, वो भी तब जब विषय की पूरी जानकारी ना हो. आपको बता दें कि पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में जो आवाज उठाई, उनकी काफी तारीफ हुई. रिहाना की तारीफ में किए गए ट्वीट्स को ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने भी लाइक किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement