Advertisement

कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे अमित शाह-राजनाथ सिंह, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अगस्त 2021, 12:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह का बीते शनिवार निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर पहले उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. पार्टी के झंडे में लपेट कर उनका पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर लाया गया था. इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे और कल्याण सिंह के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार नरौरा में होगा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को बुलंदशहर जिले के नरौरा राज घाट पर होगा. उनके अंतिम संस्कार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में रखा गया है. सोमवार सुबह 9 बजे उनकी शवयात्रा निकलेगी. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लखनऊ में रखा गया था, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे थे.

10:03 PM (3 वर्ष पहले)

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह

Posted by :- Abhishek Shukla

कल्याण सिंह के बेटे और भारतीय जनता पार्टी से सांसद राजवीर सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा है कि अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं आनंदीबेन पटेल और उमा भारती भी शामिल होंगी. राजवीरसिंह ने कहा है कि पार्थिव शरीर, सुबह 9 बजे स्टेडियम से बाहर निकाला जाएगा, वहीं बुलंदशहर 3 बजे तक काफिला पहुंचेगा. वहीं सीएम योगी भी शामिल होंगे.

9:15 PM (3 वर्ष पहले)

स्टेडियम में रखा गया कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, सोमवार होगा अंतिम संस्कार

Posted by :- Abhishek Shukla

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ पहुंच गया है. उनके अंतिम दर्शन और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी अलीगढ़ अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंचे हैं. उनके अलावा अन्य नेता भी स्टेडियम में पुष्पांजलि देने पहुंच रहे हैं.

8:52 PM (3 वर्ष पहले)

अतरौली में होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार

Posted by :- Abhishek Shukla

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव अतरौली नरौरा में किया जाएगा. इससे पहले उनके शरीर को विधान भवन और बीजेपी कार्यालय लाया गया था. उनका निधन शनिवार को हुआ था.

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के निधन के बाद बीजेपी ने 24 अगस्त तक अपने सभी कार्यक्रमों को किया रद्द

Posted by :- Abhishek Shukla

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कल्याण सिंह के निधन पर अगले तीन दिनों तक के लिए अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. कल्याण सिंह के निधन के चलते सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अगस्त को उत्तरप्रदेश में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे.

 

Advertisement
4:41 PM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के परिजनों के लिए पीएम ने की प्रार्थना

Posted by :- Abhishek Shukla

प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट किया. उन्होंन कहा कि जीवनपर्यंत जन कल्याण के लिए समर्पित रहे कल्याण सिंह जी के अंतिम दर्शन किए. उनके परिजनों से मिला. प्रभु श्रीराम उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
 

 

3:43 PM (3 वर्ष पहले)

अलीगढ़ स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

Posted by :- Abhishek Shukla

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है. अलीगढ़ स्टेडियम में शाम 5 बजे पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहां से पार्थिव कल अतरौली ले जाया जाएगा, जहां नरोरा में गंगा किनारे उनका दाह संस्कार किया जाएगा.

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा

Posted by :- Abhishek Shukla

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पर लाया गया है. उनके शव पार्टी के झंडे से लपेटकर लाया गया है. कल्याण सिंह की इच्छा जताई थी उनके शव को बीजेपी के झंडे में लपेटकर लाया जाए. उन्हों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

कल्याण ने हमेशा किया जनकल्याण: पीएम मोदी

Posted by :- Abhishek Shukla

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह ऐसे नेता थे जिन्होंने जनकल्याण के लिए काम किया है. उन्हें पूरा देश हमेशा चाहता रहेगा.


 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि

Posted by :- Naveen Rai

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह को बीजेपी दफ्तर पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया.

Advertisement
1:44 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी दफ्तर लाया गया कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

Posted by :- Naveen Rai

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर लाया गया है. उनका शव पार्टी के झंडे से लपेटकर लाया गया. कल्याण सिंह ने इच्छा जताई थी कि उनके शव को पार्टी के झंडे में लपेटकर लाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित कई केंद्रीय वह राज्य के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पर मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर राज्य सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन , रमापति शास्त्री अनिल राजभर मोहसिन रजा और बी एल वर्मा भी मौके पर मौजूद हैं.

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Naveen Rai

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कल्याण सिंह के परिजनों प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.
(इनपुट- अभिषेक मिश्रा)

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

श्रद्धांजलि देने के बाद वापस लौटे पीएम मोदी

Posted by :- Naveen Rai

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट लौटे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सहित कई दिग्गज नेता उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने आये.

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- कल्याण सिंह ने अपने नाम को जीवन का मंत्र बनाया

Posted by :- Naveen Rai

पीएम मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह का नाम कल्याण सिंह उनके माता पिता ने रखा. कल्याण सिंह ने अपने नाम को सार्थक किया. जीवन भर जन कल्याण के लिए जिए. उन्होंने जन कल्याण ही अपना जीवन मंत्र बनाया. बीजेपी, जनसंघ और पूरे परिवार को इस विचार के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित किया. वह कोने-कोने में विश्वास का एक नाम बन गए थे. जीवन के अधिकतम समय में वे जनकल्याण के लिए प्रयत्नरत्न रहे.

 

11:24 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे  लखनऊ स्थिति कल्याण सिंह के आवास पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और सूबे के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की.

Advertisement
10:53 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Naveen Rai

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां सीएम योगी ने उन्हें रिसीव किया. थोड़ी देर में वह कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचेंगे जहां वो पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे और कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.

 

10:12 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे पीएम मोदी समेत कई दिग्गज

Posted by :- Naveen Rai

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लखनऊ पहुंच रहे हैं. अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, मोहन भागवत और राधा मोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने जताया दुख

Posted by :- Naveen Rai

लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरे करीबी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी के निधन से मैं काफी दुखी हूं. भारतीय राजनीतिक का चमकता सितारा और जमीनी नेता थे. उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काफी मेहनत की थी जिसके चलते वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने राज्य के बहुमुखी विकास में काफी योगदान दिया था. मैं राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उनके साथ अपनी कई  बातें याद करता हूं. अयोध्या मुद्दे को हल करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, अभियान और ईमानदारी न केवल  भाजपा के लिए, बल्कि उन सैकड़ों भारतीयों के लिए ताकत का एक बड़ा स्रोत थी, जो भगवान राम के भव्य मंदिर के अपने सपने को साकार करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कल्याण सिंह जी के निधन से एक गहरा शून्य बना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति मेरी संवेदना.    

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का दर्शन करने और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लखनऊ स्थिति उनके आवास पर पहुंचे हैं. उधर, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले थोड़ी देर में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

9:48 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने पीएम के साथ जेपी नड्डा भी पहुंच रहे

Posted by :- Naveen Rai

पीएम मोदी पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 बजे तक लखनऊ पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए सीएम योगी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
9:45 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के लिये राजघाट गंगा किनारे तैयारी शुरू

Posted by :- Naveen Rai

कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अतरौली होते हुए कल बुलंदशहर नरौरा के राजघाट लाया जाएगा. सोमवार को यानी कल गंगा घाट पर पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार का स्थान नरौरा डिबाई विधासभा क्षेत्र का है स्थान, 1996 में यहीं से कल्याण सिंह विधानसभा चुनाव जीते थे. अंतिम संस्कार के लिये राजघाट गंगा किनारे तैयारी शुरू हो गई है.

 

9:10 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के निवास पर पहुंचे सीएम योगी और बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह

Posted by :- Naveen Rai

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह के साथ लखनऊ स्थिति कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. जहां अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है.

8:58 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन का यह है कार्यक्रम

Posted by :- Naveen Rai

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर सुबह 7:00 बजे से 10:30 बजे तक आम जनता व भाजपा के कार्यकर्ता व अन्य लोग पार्थिव शरीर का दर्शन कर सकते हैं. 11:00 बजे से विधानसभा में पार्थिव शरीर का दर्शन किया जा सकेगा. 12:30 बजे बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय में कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा जहां  लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद 2:30 बजे बीजेपी  प्रदेश पार्टी कार्यालय से पार्थिव शरीर को बापू भवन ,महाराणा प्रताप, चारबाग ,आलमबाग होते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. वहां से 3:30 बजे एयर एंबुलेंस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ उनके पैतृक निवास ले जाया जाएगा.

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा में रखा जाएगा कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर एक बजे तक विधानसभा में रखा जाएगा. बीजेपी ऑफिस में भी 2:30 बजे तक कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. अंतिम दर्शन के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी नेे इस बात की जानकारी दी.

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

10 बजे कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Naveen Rai

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ स्थिति उनके आवास पर रखा गया है. यहां अंतिम दर्शन के लिए तमाम दिग्गज नेता पहुंचे रहे हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी भी अंतिम दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 10 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

Advertisement
7:58 AM (3 वर्ष पहले)

नरौरा में होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार

Posted by :- Naveen Rai

पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शव लखनऊ स्थित उनके आवास पर लाया गया जहां उनका अंतिम दर्शन किया जा सकेगा. अंतिम दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को उनके पैतृक जिले अलीगढ़ ले जाया जाएगा. अतरौली के नरौरा में गंगा तट के किनारे अंतिम संस्कार 23 अगस्त (सोमवार) को किया जाएगा.

7:53 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के निधन के बाद यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

Posted by :- Naveen Rai

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है, वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा कर दी गई है. सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल्याण सिंह का जाना सिर्फ देश की राजनीति के लिए क्षति नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के परिवार का भी एक निजी नुकसान है. उन्होंने कहा कल्याण सिंह राम मंदिर आंदोलन के एक बड़े नेता थे. उस आंदोलन में उनका योगदान अभूतपूर्व था. उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी कुर्सी तक त्याग दी थी. उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बिना समय गंवाए वो मुश्किल फैसला लिया था.

7:52 AM (3 वर्ष पहले)

डेढ़ महीने से अस्पताल में थे कल्याण सिंह

Posted by :- Naveen Rai

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. 89 साल के कल्याण सिंह पिछले डेढ़ महीने से लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. एक महीने पहले सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, जिसके बाद बीते दिन उनकी हालत और बिगड़ गई थी.

7:50 AM (3 वर्ष पहले)

कल्याण सिंह के निवास पर पहुंचीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती

Posted by :- Naveen Rai

कल्याण सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती उनके निवास पर पहुंचीं. इस दौरान मायावती ने कहा कि कल्याण सिंह ने कड़ी लड़ाई लड़ी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.