Advertisement

जानिए कमलनाथ क्यों जा रहे हैं बेंगलुरु? भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मीटिंग में नहीं लेंगे हिस्सा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कलमनाथ आज बेंगलुरु रवाना हो रहे हैं, जहां वह अपने आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात करेंगे. वे 25 फरवरी को भोपाल वापसी करेंगे. ऐसे में कमलनाथ न्याय यात्रा से जुड़ी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.

MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. (फाइल फोटो) MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं, जबकि कई कांग्रेस नेता इन अटकलों को बेबुनियाद बता रहे हैं. अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर होने वाली अहम बैठकों में कमलनाथ हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मंगलवार को ही पार्टी ने एक बैठक बुलाई है. 

Advertisement

दरअसल, कमलनाथ आज बेंगलुरु जा रहे हैं, जहां वे अपने आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात करेंगे. वे 25 फरवरी को बेंगलुरु से भोपाल वापसी करेंगे. इस बीच, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने की तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं. 25 फरवरी के बाद न्याय यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच सकती है.

फिलहाल, राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में है. अमेठी के बाद राहुल गांधी 20 फरवरी मंगलवार को महाराजपुर होते हुए गौरीगंज गांधीनगर और शतरंज के रास्ते रायबरेली पहुंचेंगे. यहां सुपर मार्केट के पास राहुल गांधी की जनसभा भी होगी और कुंदन गंज बछरावां होते हुए लखनऊ पहुंच जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी लखनऊ से उन्नाव, कानपुर होते हुए झांसी निकल जाएंगे और झांसी के बाद उनकी ये यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

14 जनवरी से शुरू हुई है यात्रा

14 जनवरी 2024 को पूर्व से पश्चिम मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की ये यात्रा 15 राज्यों से होकर 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुंबई में खत्म होगी. इसका लक्ष्य रास्ते में आम लोगों से मिलते हुए 'न्याय' के संदेश को उजागर करना है.

कांग्रेस में ही रहेंगे कमलनाथ: सज्जन सिंह

वहीं, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता, विधायक और उनके करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों ही बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. साथ ही सज्जन सिंह वर्मा का दावा किया कि कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी फोन पर बात की है. वो कहीं नहीं जा रहे हैं. उनके बेटे नकुलनाथ भी कांग्रेस में ही रहेंगे. नकुलनाथ 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे. कांग्रेस में सब कुछ ठीक चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement