Advertisement

कंगना के समर्थन में करणी सेना, जम्मू में फूंका शिवसेना का पुतला, 9 को एयरपोर्ट पर रहेगी मौजूद

कंगना रनौत बनाम शिवसेना की जंग में करणी सेना की एंट्री हुई है. नौ सितंबर को जब कंगना मुंबई पहुंचेंगी, तो करणी सेना उनके समर्थन में एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी.

जम्मू में हुआ प्रदर्शन (फोटो: आजतक) जम्मू में हुआ प्रदर्शन (फोटो: आजतक)
सौरभ वक्तानिया/सुनील जी भट्ट
  • मुंबई/जम्मू,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • जारी है कंगना बनाम शिवसेना का विवाद
  • करणी सेना ने किया कंगना का समर्थन

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के केस से इतर एक और विवाद छिड़ गया है. कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच नौ सितंबर को कंगना रनौत मुंबई पहुंच रही हैं. इस सारे विवाद में अब करणी सेना की भी एंट्री हुई है. करणी सेना ने कंगना रनौत के समर्थन का ऐलान किया है.

Advertisement

नौ सितंबर को अब जब कंगना रनौत मुंबई के एयरपोर्ट पहुंचेंगी, तो करणी सेना के लोग वहां पर मौजूद रहेंगे. करणी सेना का कहना है कि वो एयरपोर्ट से लेकर घर तक कंगना को कवर देंगे और उनकी सुरक्षा करेंगे.

इसके अलावा कंगना रनौत से जुड़ा मामला अब बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जम्मू में करणी सेना ने शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन किया. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जम्मू में महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन किया और कड़े एक्शन की मांग की.

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने बीते दिनों लगातार मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयान दिए थे. ऐसे में शिवसेना की ओर से संजय राउत ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया. जिसके बाद से ही दोनों के बीच में जुबानी जंग है, इसी दौरान संजय राउत ने कहा था कि कंगना को मुंबई नहीं लौटना चाहिए. 

Advertisement

गौरतलब है कि करणी सेना पहले भी कई बार बॉलीवुड के मामलों में शामिल हो चुकी है, फिर चाहे वो पद्मावत को लेकर विवाद रहा हो या फिर किसी अन्य मसले पर रार हो. अब जब कंगना की ओर से मराठा शब्द के मुद्दे को भुनाया जा रहा है तो करणी सेना फिर मैदान में है.

इसी के बाद कंगना ने नौ सितंबर को लौटने का ऐलान किया. हालांकि, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कंगना को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है, ऐसे में उनके साथ 11 जवान मौजूद रहेंगे. दरअसल, कंगना के मुंबई पहुंचने पर शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं के जमावड़े के आसार हैं, ऐसे में लगातार कंगना की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement