Advertisement

आस्था के लिए काम, श्रावण में लहसुन-प्याज का नहीं करते इस्तेमाल... कांवड़ यात्रियों की सेवा में जुटे सलीम

आजतक से बातचीत में कांवड़ यात्रा पर आए हर्ष कटारिया ने बताया कि जिस होटल में प्याज-लहसुन के साथ खाना बनता है, वहां न तो वह खुद खाना खाते हैं और ना ही उनका दोस्त सलमान ही खाना खाता है. उन्होंने बताया कि होटल वाले अक्सर बता भी देते हैं कि खाना प्याज-लहसुन के साथ बना है और अगर वे नहीं भी बताते तो इससे उनका कुछ नहीं बिगड़ता.

हरिद्वार के रास्ते पर सलीम होटल के सलीम से मिलिए हरिद्वार के रास्ते पर सलीम होटल के सलीम से मिलिए
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

कांवड़ यात्रा के रूट पर मुस्लिम दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के आदेश पर विवाद के बीच हरिद्वार के रास्ते पर स्थित सलीम भोजनालय की भी खूब चर्चा है. विवाद था कि मुसलमान नाम बदलकर होटल चलाते हैं और इससे कांवड़ यात्रा पर निकले लोगों को परेशानी हो सकती है. इस मुद्दे को लेकर आजतक की टीम ने कुछ कांवड़ यात्रियों से बात की, जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.

Advertisement

हरिद्वार के रास्ते पर सलीम भोजनालय पर खाना खाने के लिए रुके कुछ कांवड़ यात्रियों ने बताया कि होटल कौन चला रहा है, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है. इसी रूट पर एक सलमान नाम का लड़का भी मिला, जो अपने हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ यात्रा पर निकला है. सलीम भोजनालय के ऑनर सलीम ने बताया कि वे बिना प्याज-लहसुन के खाना बनाते हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों की भूख मिटाई जा सके.

यह भी पढ़ें: नेमप्लेट वाले आदेश पर SC की रोक... अब क्या बोले कांवड़िए और दुकानदार? देखें खबरदार

श्रावण में लहसुन-प्याज के साथ नहीं बनाते खाना

सलीम ने बताया कि वे हमेशा उसी स्थान पर होटल अपनी ठेली लगाते हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ श्रावण में ही नहीं, बल्कि हर साल वह होटल चलाते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा वह आस्था के लिए करते हैं. उन्होंने बताया कि श्रावण के बाद वह प्याज-लहसुन के साथ खाना बनाते हैं लेकिन श्रावण के दौरान उनका बिजनेस बदल जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें, देखिए VIDEO

सलमान भी कांवड़ यात्रा पर निकला है

कांवड़ यात्रा के दौरान आजतक टीम को एक ऐसा लड़का भी मिला जो मुस्लिम होते हुए कांवड़ यात्रा पर निकला है. उसने अपना नाम सलमान बताया और कहा कि वह मंदिर भी जाते हैं और जो जल लेकर जा रहे हैं, वह उसे मंदिर में चढ़ाएंगे. उनके साथ उनका एक दोस्त हर्ष कटारिया भी मौजूद था, जिसने बताया कि वे पहले भी कांवड़ यात्रा पर निकले हैं लेकिन साथ पहली बार आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement