Advertisement

कन्याकुमारी: बिजनेसमैन की दुकान से 13 CCTV कैमरे हो गए चोरी, फुटेज में पकड़ में आया 'चोर बंदर'

कन्याकुमार में एक दुकान में हुई चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. दरअसल इस चोरी की जितनी चर्चा हुई, उससे कहीं ज्यादा चर्चा अब इस चोरी को अंजाम देने वाले की हो रही है. यह चोरी किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक बंदर ने की थी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोरी की घटना
aajtak.in
  • कन्याकुमारी,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में हुई चोरी की एक घटना में जब चोर की पहचान की तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल यहां के शेनबागरमनपुधुर में एक प्लाईवुड कंपनी के मालिक ने अपनी दुकान के आसपास की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगा रखे थे लेकिन कुछ दिन बाद सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए.

मालिक ने चोरों का पता लगाने के लिए जब फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि एक बंदर उसकी दुकान में लगे कैमरे चुरा रहा है. हाल ही में हुई एक चोरी के दौरान सिग्नल खोने से पहले बंदर का चेहरा कैमरे में कैद हो गया था, जिसके बाद इसका पता चल सका. दुकान मालिक के अब तक 13 सीसीटीवी कैमरे निकाले जा चुके हैं. अब इस बंदर का सीसीटीवी चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

शिमला: 75 हजार रुपये से भरा बैग बंदर ने छीना

शिमला में पिछले हफ्ते एक बंदर रुपयों से भरा एक बैग छीनकर भाग गया था. उस बैग में 75 हजार रुपये कैश था. जानकारी के अनुसार एक शख्स बीएसएनएल ऑफिस पहुंचा था तभी एक बंदर उसके हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गया था. बंदर बैग लेकर एक छत पर जाकर बैठ गया था. इसके बाद बंदर से पैसा वापस लेने की बहुत कोशिश की गई, इस बीच बंदर से बैग खोलकर सारे पैसे नीचे फेंक दिए. इस दौरान उसने चार हजार रुपये के नोट फाड़ दिए.

चश्मा लेकर भाग गया बंदर

वृंदावन में एक शख्स का चश्मा छीनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अचानक ऊपर से नीचे आता है और वहां खड़े शख्स का चश्मा लेकर लेकर भाग जाता है
 

Advertisement

(रिपोर्ट प्रमोद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement