Advertisement

Karnataka Polls: इस महीने 2 बार कर्नाटक जाएंगे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च के महीने में दो बार कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. उनका पहला दौरा 12 मार्च को होगा. जब वह मांड्या और हुबली में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम 25 मार्च को विजय संकल्प यात्रा के समापन पर जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में सरकार बचाए रखने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. पीएम मोदी 12 मार्च को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी बीते एक साल में छठी बार कर्नाटक दौरै पर जा रहे हैं. वह इस बार वह मांड्या के दौर पर रहेंगे. यहां वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह हुबली जाएंगे वहां भी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रदेश में इन दिनों बीजेपी की चार विजय संकल्प यात्राएं चल रही हैं. इन यात्राओं का समापन 25 मार्च को एक बड़ी जनसभा के रूप में होगा.  

Advertisement

पीएम मोदी इसी जनसभा को संबोधित करने के लिए एक बार फिर कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. राज्य में अगले 2-3 महीने में होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. पीएम मोदी इससे पहले 27 फरवरी को कर्नाटक दौरे पर गए थे. इस दौरे पर पीएम मोदी ने शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.  

450 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट

शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के मौके पर किया था. 450 करोड़ रुपये की लागत से बने शिवमोग्गा एयरपोर्ट से पड़ोसी क्षेत्रों में  कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. 

येदियुरप्पा का गढ़ है शिवमोग्गा

शिवमोग्गा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गढ़ है. येदियुरप्पा इस जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि उनके बड़े बेटे बीवाई  राघवेंद्र शिवमोग्गा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. इस हवाईअड्डे का नाम येदियुरप्पा के ही नाम पर रखने की योजना थी लेकिन उन्होंने कहा था कि उनके बजाए जिले के किसी अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति के नाम पर रखा जाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement