
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है. इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोप्पल में एक छोटी सी झुग्गी में रहने वाली 90 वर्षीय महिला को बिजली विभाग ने एक लाख रुपये का बिल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक उनकी झुग्गी में केवल दो एलईडी बल्ब लगे हुए हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोप्पल के भाग्यनगर में झुग्गी में अपने बेटे के साथ रहने वाली गिरिजम्मा का बिजली का बिल आमतौर पर करीब 70 या 80 रुपये प्रतिमाह आता था लेकिन मई में बिजली विभाग ने उन्हें 1,03,315 रुपये का बिल भेज दिया. जब उन्हें यह बिल दिया गया तो उनकी पैर से जमीन खिसक गई. बुजुर्ग महिला को ‘भाग्य ज्योति’ योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला था, जिसका उद्देश्य मलिन बस्तियों में, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को न्यूनतम कीमत पर बिजली प्रदान करना है.
मामला सामने आने के तुरंत बाद बिजली विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि मीटर में गड़बड़ी थी. जो शख्स मीटर रीडिंग लेने आया था उसने भी गलती की थी. हालांकि बाद में, अधिकारियों ने उनसे बिल का भुगतान न करने को कहा और आश्वासन दिया कि इसे संशोधित कर दिया जाएगा.
कुछ दिन पहले दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल में भी एक घर का 7 लाख रुपये का बिजली बिल आया था. जब यह बिल मकान मालिक सदाशिव आचार्य को मिला तो वह परेशान हो गए. हालांकि शिकायत के बाद जब अधिकारियों ने जांच की तो उन्होंने बिल में त्रुटि मानते हुए गलती सुधार कर लिया था.