Advertisement

कर्नाटक: सरकारी अस्पताल में रील्स बनाने वाले 38 छात्रों पर कार्रवाई, GMIS ने 10 दिन बढ़ाई छात्रों की ट्रेनिंग

कर्नाटक के गडगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने अस्पताल परिसर में रील्स बनाने वाले 38 छात्रों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है. प्रबंधन ने रील्स बनाने वाले सभी छात्रों की हाउसमेनशिप पोस्टिंग (ट्रेनिंग) को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है.

सरकारी अस्पताल में रील बनाने वाले छात्रों पर कार्रवाई. सरकारी अस्पताल में रील बनाने वाले छात्रों पर कार्रवाई.
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

कर्नाटक स्थित गडगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के 38 छात्रों को सरकारी अस्पताल में रील्स बनाना महंगा पड़ गया. अस्पताल के नियमों का उल्लंघन करने पर अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को सभी छात्रों की हाउसमेनशिप पोस्टिंग (ट्रेनिंग) को 10 दिन बढ़ा दिया है.  छात्रों के कैंपस में रील बनाने का मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था.

Advertisement

38 छात्रों पर GIMS ने की कार्रवाई

छात्रों पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए GIMS के निदेशक डॉ. बसवाराज बोम्मनहल्ली ने कहा कि अस्पताल परिसर में इंस्टाग्राम रील्स बनाने के मामले में 38 छात्र शामिल थे. इन सभी ने नियमों का उल्लंघन किया है और ये गंभीर मामला है. इससे मरीजों को असुविधा हुई है. उन सभी को जो भी करना चाहिए था, हॉस्पिटल कैंपस से बाहर करना चाहिए था.

10 दिन बढ़ाई छात्रों की ट्रेनिंग

उन्होंने यह भी बताया कि हमने अस्पताल में छात्रों को ऐसी एक्टिविटी करने की कोई अनुमति नहीं दी है. उन्होंने दावा किया कि यह प्री-ग्रेजुएशन समारोह के लिए रिकॉर्ड किया गया था. हमने इसका संज्ञान लिया है. उनकी हाउसमेनशिप पोस्टिंग अगले 10-20 दिनों में खत्म होने वाली थी. अब हमने इसे 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुई छात्रों की वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो में मेडिकल छात्र जिला अस्पताल के गलियारे में हिंदी और कन्नड़ गानों पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. छात्रों की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और छात्रों की जमकर आलोचना की थी.

प्री-वेडिंग फोटोशूट करने वाला डॉक्टर बर्खास्त

इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडराव ने चित्रदुर्ग जिले में एक सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराने के मामले में एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement