Advertisement

कर्नाटक: छोटा सा झगड़ा सांप्रदायिक हिंसा में बदला, दुकानों में आग लगाई, जमकर पथराव

कर्नाटक के बागलकोट जिले में जमकर बवाल काटा गया है. दो समुदाय के लोग आमने-सामने भी आए और फिर दुकानों में आग लगा दी गई. गाड़ियों और दूसरे वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

कर्नाटक के बागलकोट में हिंसा कर्नाटक के बागलकोट में हिंसा
नागार्जुन
  • बेंगलुरू,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST
  • बागलकोट में शुक्रवार तक धारा 144 लगाई गई
  • घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, खतरे से बाहर

कर्नाटक के बागलकोट जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच शुरू हुआ एक मामूली सा झगड़ा सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया. स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दुकानों में आग लगा दी गई, गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ. इस पूरे उपद्रव में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी मिली है कि बुधवार शाम 6 बजे बस स्टैंड पर एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के शख्स को पीट दिया था. ऐसे में बदला लेने के लिए वो शख्स भी अपने साथियों को ले आया और देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण बन गई और जगह-जगह आगजनी कर दी गई. अभी के लिए कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

अब बस स्टैंड पर क्यों दूसरे समुदाय के शख्स को पीटा गया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने भी पूरे मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. सिर्फ कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि एक मामूली से झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया. अभी के लिए स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रात साढ़े 11 बजे से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक धारा 144 लागू कर दी है. पूरे इलाके में पुलिस भी हाई अलर्ट पर चल रही है. किसी भी तरह की हिंसा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

वैसे इस समय देश के अलग-अलग राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली है. कुछ दिन पहले तक नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद से उत्तर प्रदेश, रांची, कोलकाता में भारी बवाल देखने को मिला था. हिंसा इस कदर भड़की थी कि पुलिस पर पथराव भी हुआ और जगह-जगह दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया. लेकिन उस हिंसा के बाद एक तरफ यूपी में बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली तो दूसरे राज्यों में हजारों FIR दर्ज की गईं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement