Advertisement

कर्नाटक: आईयूएमएल का आरोप- CPIM के राज्य सचिव का बेटा बेंगलुरु ड्रग्स केस में शामिल

वहीं इस मामले में बिनेश कोडियरी ने जवाब दिया है कि वह और अनूप 2012 से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन ड्रग्स की बिक्री के साथ लेनादेना नहीं था. 

बिनेश कोडियरी (फाइल फोटो) बिनेश कोडियरी (फाइल फोटो)
गोपी उन्नीथन
  • बेंगलुरु,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • बेंगलुरु ड्रग्स केस की जांच जारी
  • बिनेश कोडियरी पर लगा आरोप
  • ड्रग्स बिक्री से लेना-देना नहीं: बिनेश

कर्नाटक में यूथ लीग (आईयूएमएल की युवा शाखा) ने आरोप लगाया है कि सीपीआई (एम) के राज्य सचिव के बेटे बिनेश कोडियरी का बेंगलुरु ड्रग मामले से संबंध है. साथ ही बिनेश पर होटल के लिए पैसे देने का आरोप भी लगाया गया है.

यूथ लीग के नेता पीके फिरोज ने आरोप लगाया है कि बिनेश के अनूप मुहम्मद के साथ संबंध हैं जो इस मामले के आरोपियों में से एक हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बिनेश ने अनूप को एक होटल कारोबार के लिए धन मुहैया करवाया है.

Advertisement

वहीं इस मामले में बिनेश कोडियरी ने जवाब दिया है कि वह और अनूप 2012 से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन ड्रग्स की बिक्री के साथ लेना-देना नहीं था. वहीं सीपीआई (एम) के राज्य सचिव ने कहा, 'केंद्रीय एजेंसियां उसी की जांच कर रही हैं, उन्हें जांच करने दें. अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे सजा दें.'

जांच जारी

दूसरी तरफ बेंगलुरु ड्रग केस में एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) का कहना है कि यह ड्रग्स पेडलिंग और खपत का एक बड़ा नेटवर्क है. जहां वीरेन खन्ना जैसे लोग हैं जो इन बड़ी पार्टियों का आयोजन करते हैं और ड्रग की खपत के लिए एक मंच देते हैं. हम उन सभी 3 क्षेत्रों में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रहे हैं, जो पार्टियां करवाने, खपत और ड्रग पेडलिंग में शामिल हैं. कमिश्नर का कहना है कि वर्तमान में चल रहे ड्रग मामले का एनसीबी से कोई लेना-देना नहीं है. यह साफ तौर पर बेंगलुरु पुलिस का मामला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement