Advertisement

कर्नाटक: राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वायड ने ली तलाशी तो नहीं मिला कुछ

बेंगलुरु पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार रात को अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. इसमें कहा गया था कि वे बेंगलुरु के राजभवन में बम विस्फोट करेंगे. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने तुरंत बम स्क्वायड को तैनात किया और राजभवन की तलाशी ली गई. 

कर्नाटक राजभवन (फाइल फोटो) कर्नाटक राजभवन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

कर्नाटक में राजभवन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बम स्क्वायड तैनात किया गया. पुलिस को राहत की सांस तब आई, जब तलाशी के बाद राजभवन में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला. पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. 

दरअसल, सोमवार रात को अज्ञात नंबर से बेंगलुरु पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आई थी. इसमें कहा गया था कि वे बेंगलुरु के राजभवन में बम विस्फोट करेंगे. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने तुरंत बम स्क्वायड को तैनात किया और राजभवन की तलाशी ली गई. 
 
पुलिस ने बताया कि राजभवन में कुछ नहीं मिला. किसी ने फर्जी कॉल की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही राजभवन की आज फिर तलाशी ला जाएगी. 

Advertisement

(Input- Anagha) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement