Advertisement

कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज, ये 7 नए मंत्री लेंगे शपथ, देखें लिस्ट

मंत्रिमंडल विस्तार में 7 नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों के नाम पर मुहर लग चुकी है.

बीएस येदियुरप्पा (फोटो: IANS) बीएस येदियुरप्पा (फोटो: IANS)
नागार्जुन
  • बेंगलुरू ,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा
  • येदियुरप्पा कैबिनेट में 7 नए मंत्री लेंगे शपथ
  • एक मंत्री को हटाया जा सकता है

कर्नाटक मंत्रिमंडल का आज (13 जनवरी) विस्तार होना है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 7 नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों के नाम पर मुहर लग चुकी है. हालांकि, अभी एक सदस्य के नाम पर मुहर लगनी बाकी है. बताया जा रहा है कि विधायक मुनिरथना के नाम का सुझाव सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दिया था, लेकिन अभी उनके नाम पर हाईकमान ने मंजूरी नहीं दी है. 

Advertisement

ये 7 बनेंगे मंत्री 

बता दें कि कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 27 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 7 की जगह खाली है. ऐसे में जो लोग मंत्री बनेंगे उनमें मुर्गेश निरानी उमेश कट्टी, अंगारा, योगेश्वर, अरविंद लिंबावली, एमटीबी नागराज, शंकर आर का नाम शामिल है. खबर है कि आबकारी मंत्री एच नागेश को मंत्रिमंडल से ड्रॉप किया जा सकता है. आज शाम 4 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. 

येदियुरप्पा ने शाह से की थी मुलाकात 

मालूम हो कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बीते दिनों ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और इंचार्ज अरुण सिंह भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा था कि ये 100 प्रतिशत पक्का है कि ये आखिरी मीटिंग है. जल्द ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों के नाम पर मुहर लग जाएगी. गौरतलब है कि येदियुरप्पा लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते रहे थे.  

Advertisement

सिद्धारमैया ने कसा तंज

उधर, कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या यह सही है कि येदियुरप्पा को सीएम के रूप में हटा दिया जाएगा? सिद्धारमैया ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कब किया जाएगा लेकिन येदियुरप्पा को हटाया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement