
कर्नाटक के चामराजनगर जिले के बोगापुरा गांव के पास इंडियन एयर फोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. क्रैश होकर एयरक्राफ्ट खेत में गिरा और उसमें आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था.
इस घटना की पुष्टि करते हुए इंडियन एयरफोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक के चामराजनगर में वायुसेना का एक किरन ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. प्लेन ने रूटीन उड़ान के लिए उड़ान भरी थी. इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. उन्होंने प्लेन के क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट कर लिया था. ये हादसा क्यों हुआ, इसके कारणों को जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं.
इस घटना के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि एयरक्राफ्ट कैश होने के बाद खेत में गिरा है. जहां कई किसान और गांव के लोग प्लेन को घेरे हुए खड़े हुए हैं. इसके अलावा एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बीते मई महीने में राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा हुआ था, जहां एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिरा. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे थे. हनुमानगढ़ SP सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. यह बहलोलनगर में क्रैश हो गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरा. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. उधर, घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.