Advertisement

MLA बीआर पाटिल ने सीएम सिद्धारमैया के राजनीतिक सलाहकार पद से दिया इस्तीफा, जानें- फैसले की वजह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव बीआर पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये फैसला अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए फंड आवंटित न होने की वजह से लिया है.

सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव बीआर पाटिल ने पद से इस्तीफा दिया सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव बीआर पाटिल ने पद से इस्तीफा दिया
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव बीआर पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये फैसला अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए फंड आवंटित न होने की वजह से लिया है. बीआर पाटिल कांग्रेस से विधायक भी हैं.

बता दें कि बीआर पाटिल कलबुर्गी जिले की आलंद विधानसभा सीट चुने गए थे. उन्होंने दोपहर में अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा, जो फिलहाल मैसूर में हैं. बीआर पाटिल सिद्धारमैया सरकार में पहले कैबिनेट मंत्री बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन जब उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, तो दिसंबर 2023 में उन्हें मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था. उनके साथ विधायक बसवराज रायारेड्डी को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार और वरिष्ठ विधायक आर.वी. देशपांडे को प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, जिनका दर्जा कैबिनेट मंत्री के बराबर था.

Advertisement

सरकार की कुछ नीतियों और मंत्रियों के फैसलों के खिलाफ अपने मुखर रुख के लिए जाने जाने वाले पाटिल को अक्सर प्रशासन के भीतर आलोचक के रूप में देखा जाता था. जानकारी के मुताबिक वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवंटित विकास निधि की कमी से असंतुष्ट थे और सरकार में उन्हें जो पद दिया गया था, उससे भी नाखुश थे. उनके इस्तीफे ने अब राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.

सूत्रों के अनुसार सलाहकार की भूमिका से हटने के बावजूद पाटिल विधायक बने रहेंगे. प्रशासन की आलोचना करने वाले उनके पिछले ओपन लेटर के बाद इस कदम को सरकार के प्रति उनके असंतोष का एक और उदाहरण माना जा रहा है.

इससे पहले कांग्रेस सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) की बैठक के दौरान भी बीआर पाटिल ने अपने विधायक पद से इस्तीफा देने की धमकी भी दी थी, जिससे पार्टी के भीतर तनाव और बढ़ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement