Advertisement

'असली कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते', BJP में बगावत के सवाल पर बोले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा कि सत्ताधारी दल में टिकट की मांग ज्यादा है. कुछ लोग दूसरी पार्टियों में विधायक बनने गए हैं. लेकिन बीजेपी के असली कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते. बीजेपी जल्द से जल्द तीसरी लिस्ट जारी करेगी. मैं कल नामांकन दाखिल करूंगा.

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. वहीं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने का सिलसिला भी जारी है. इस बीच कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि विधायक बनने की महत्वाकांक्षा वाले कुछ नेता अलग हो सकते हैं, लेकिन असली कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीएम बोम्मई ने कहा कि सत्ताधारी दल में टिकट की मांग ज्यादा है. कुछ लोग दूसरी पार्टियों में विधायक बनने गए हैं. लेकिन बीजेपी के असली कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते. बीजेपी जल्द से जल्द तीसरी लिस्ट जारी करेगी. मैं कल नामांकन दाखिल करूंगा. 

कर्नाटक सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ असंतुष्ट भाजपा नेताओं को शामिल कर रही है, जो टिकट नहीं मिलने से नाखुश हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा दावा किया कि लगभग 60 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पास उपयुक्त उम्मीदवारों की कमी है.

बोम्मई ने भाजपा के भीतर असंतोष के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, "स्वाभाविक रूप से सत्ताधारी पार्टी में टिकट की अधिक मांग होगी. हमने अपने कार्यकर्ताओं से बात की है. कुछ नेता विधायक बनने की महत्वाकांक्षा के साथ (पार्टी से) बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता नहीं जाएंगे. कार्यकर्ता पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Advertisement

कांग्रेस के कई बागी भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की खबरों पर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के पास 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने पहले ही हमारी पार्टी के कुछ लोगों को शामिल कर लिया है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी और कार्यकर्ता मजबूत हैं और लोग हमारी जीत सुनिश्चित करेंगे."

पहली सूची के बाद से बीजेपी में खलबली 

बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट के जारी होने के बाद कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावडी को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. जब उनसे कांग्रेस में जाने को लेकर सवाल हुआ तो ये कहकर अटकलें तेज कर दीं कि कोई बड़ा फैसला जल्द लिया जाएगा. अब बड़ी बात ये है कि अथनी से बीजेपी ने इस बार महेश कुमाथली को टिकट दिया है. ये वहीं नेता हैं जिन्होंने 2019 में कांग्रेस की सरकार गिरा बीजेपी की सरकार बनवाई थी.

किसी की आंख में आंसू, कोई करेगा बगावत 

इसी तरह बीजेपी ने इस बार उडुपी से विधायक रहे रघुपति भट्ट को भी टिकट नहीं दिया है. इस बार क्योंकि पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया, वे भावुक हो गए. उन्हें इस बात का ज्यादा दुख है कि उन्हें इस फैसले की जानकारी टीवी चैनलों के जरिए मिली. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उनकी जाति की वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया, वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते. अब यहां तो जिन्हें टिकट नहीं दी गई, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ नेता तो ऐसे रहे जिनके चुनाव लड़ने की वजह से दूसरे नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम के एस ईश्वरप्पा का है जिनके चुनावी संन्यास ने पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement