Advertisement

'आप स्वामी जी के बगल में क्यों बैठे हैं? कहीं और जाइए...' डिप्टी कलेक्टर पर भड़के कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

CM सिद्धारमैया ने विजयनगर के डीसी को मंच से फटकार लगाई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सीएम, डीसी से पूछ रहे हैं कि आप कौन हैं और स्वामी जी के बराबर में क्यों बैठे हैं?. इसके बाद उन्हें वहां से हटने और कहीं दूसरी जगह बैठने की बातें बोल रहे हैं.

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah rebukes Vijayanagar DC on stage, BJP accuses him of arrogance. Karnataka Chief Minister Siddaramaiah rebukes Vijayanagar DC on stage, BJP accuses him of arrogance.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मंच पर विजयनगर के डीसी एमएस दिवाकर को फटकार लगाते हुए दिख रही है. सीएम ने डीसी के फैसले पर सवाल उठाया और उन्हें कहीं और जाने का निर्देश दिया. इस घटना का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा है.

दरअसल, रविवार को सीएम सिद्धारमैया विजयनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. तभी वह मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान मंच पर स्वामी जी के बराबर में बैठे डीसी एमएस दिवाकर की ओर उनका ध्यान गया. तो सीएम ने आईएएस  ऑफिसर से पूछा कि आप कौन हैं?. इस पर डीसी ने जवाब दिया कि मैं डीसी हूं. इस पर सीएम ने आग बबूला होते हुए कहा कि आप यहां क्यों बैठे हैं? जाओ कहीं और बैठो. आप स्वामीजी के बराबर में क्यों बैठे हैं?. इस पूरे घटनाक्रम के बाद आईएएस ऑफिसर वहां से खड़े होकर पीछे की ओर खड़े हो जाते हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

BJP ने साधा सीएम पर निशाना

इस घटना के वीडियो को कर्नाटक बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. वीडियो को शेयर कर बीजेपी ने सीएम पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, ऐसे अहंकारी शब्द तब आते हैं जब सत्ता का नशा सिर पर चढ़ जाता है. जनता के सामने हीरो बनने के लिए मंच पर उतरे भ्रष्ट सीएम सिद्धारमैया ने जिला कलेक्टर को उल्टा-सीधा बोलकर अपने अहंकार का परिचय दिया है.

बीजेपी ने ये भी कहा कि सिद्धारमैया जो कि पैसे बांटकर और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर चुनाव जीते हैं. वह (एमएस दिवाकर) आपकी (सिद्धारमैया) तरह दलितों को कुचलकर और उनकी संपत्ति छीनकर अधिकार नहीं बने. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत और पढ़ाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement