Advertisement

सिद्धारमैया ने रिकॉर्ड 14वीं बार पेश किया कर्नाटक का बजट, जानिए कांग्रेस की 5 गारंटी के लिए कितना प्रावधान?

विधानसभा में बजट के दौरान कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 5 प्रमुख चुनावी गारंटियों को पूरा करने के लिए सालाना लगभग 52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे 1.3 करोड़ परिवारों को फायदा होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इन गारंटियों के माध्यम से प्रत्येक घर को हर महीने 4,000-5000 रुपये रु की वित्तीय सहायता मिलेगी. 

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया बजट (फाइल फोटो) कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया बजट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने शुक्रवार को 2023-2024 का बजट पेश किया. इस बजट में 3.27 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें से 52,000 करोड़ रुपये सिद्धारमैया सरकार ने चुनाव से पहले की गईं कांग्रेस की 5 गारंटी को पूरा करने के लिए रखा है. 

विधानसभा में बजट के दौरान कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 5 प्रमुख चुनावी गारंटियों को पूरा करने के लिए सालाना लगभग 52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे 1.3 करोड़ परिवारों को फायदा होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इन गारंटियों के माध्यम से प्रत्येक घर को हर महीने 4,000-5000 रुपये रु की वित्तीय सहायता मिलेगी. 

Advertisement

क्या हैं कांग्रेस की 5 गारंटियां?

1- कांग्रेस पार्टी ने पहला वादा किया है कि हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. 
2- दूसरा वादा है, ग्रैजुएट बेरोजगार को 3 हजार रुपये मासिक भत्ता और डिप्लोमा होल्डर्स छात्रों को डेढ़ हजार रुपये मासिक भत्ता. 
3- कांग्रेस का तीसरा वादा है, प्रत्येक परिवार की एक महिला को दो हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. 
4- हर गरीब व्यक्ति को 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज. 
5- 5वां वादा है, हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी. 
 
कांग्रेस को मिली कर्नाटक में प्रचंड जीत

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की चुनावी गारंटियों को जनता ने पसंद किया और खूब वोट किया. यही वजह है कि चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिली. 

Advertisement

224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि बीजेपी सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई. वहीं, जदएस को इस चुनाव में सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली. सिद्धारमैया ने वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में अपना 14 वां बजट पेश करके सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया. उनसे पहले पूर्व सीएम रामकृष्ण हेगड़े ने 13 बार बजट पेश किया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement