Advertisement

'हत्या निजी कारणों से की गई', हुबली कॉलेज में कांग्रेस कॉर्पोरेटर की बेटी की हत्या पर बोले CM सिद्धारमैया

कर्नाटक में हुबली के एक स्कूल में दिनदहाड़े एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर राज्य में राजनीति गर्म है और बीजेपी की तरफ से इसके पीछे 'लव जिहाद' का दावा किया जा रहा है. अब राज्य के मुख्यमंत्री ने बताया कि हत्या 'निजी कारणों' से की गई थी और राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है.

सिद्धारमैया सिद्धारमैया
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

कर्नाटक के हुबली में कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े एक छात्रा की हत्या के बाद राजनीति गर्म है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राजनीतिक हमलों और "लव जिहाद" के दावों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि यह हत्या निजी कारणों से की गई है और राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है.

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था ठीक है. उन्होंने बीजेपी पर डर और दहशत पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में सबकुछ ठीक है और बीजेपी ड्रामा कर रही है. वे यह डर इसलिए दिखा रहे हैं क्योंकि वे राज्य में गवर्नर राज चाहते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MCA छात्रा ने किया प्यार से इनकार, सिरफिरे ने कॉलेज कैम्पस में कर दी हत्या

छात्रा पर कैंपस में चाकू से किया गया था वार

बीवी भूमरड्डी (बीवीबी) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की 23 वर्षीय छात्रा पर चाकू से हमला किया गया था. वह हुबली धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी) के पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी थी. छात्रा की पहचान नेहा हीरेमथ के रूप में हुई थी, जिसकी फैयाज नाम के एक 23 साल के आरोपी ने हत्या कर दी थी और उसपर सात बार चाकुओं से हमला किया था.

आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में फैयाज को भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारते हुए देखा गया था. चाकू के कई वार से महिला की मौत हो गई, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सवदत्ती के मुनवल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके माता-पिता, बाबा साहब और मुमताज, सरकारी स्कूल शिक्षक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादीशुदा निकला ब्वॉयफ्रेंड तो लॉ की छात्रा ने ग्वालियर के किले से कूदकर दी जान, हिरासत में प्रेमी

बीजेपी ने किया 'लव जिहाद' का दावा

बीजेपी ने इस मर्डर के पीछे "लव जिहाद" का दावा करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने एक बयान में कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मेरा मानना है कि इसमें ‘लव जिहाद’ का एक एंगल है." उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "जब लड़की राजी नहीं हुई तो उसकी हत्या कर दी गई. कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement