
कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब सरकार के रोजमर्रा के कामकाज पर असर डालने लगी है. आज शाम Apex बैंक के चेयरमैन पद को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होनी थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री केएन राजन्ना और अन्य नेता शामिल होने वाले थे.
इस बैठक में बैंक के निदेशकों से विचार-विमर्श कर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा होनी थी. डीके शिवकुमार और कांग्रेस के कई विधायक मंत्री केएन राजन्ना के कार्यालय में बैठक के लिए इंतजार कर रहे थे. लेकिन, राजन्ना, जो बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे, अचानक गायब हो गए.
मीटिंग में नहीं पहुंचे राजन्ना
सुबह से विधानसभा सत्र में मौजूद रहने के बावजूद, वे बैठक में नहीं पहुंचे. बाद में राजन्ना के कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. यह संदेश मिलने के बाद, डीके शिवकुमार और अन्य नेता राजन्ना के कार्यालय से निकलते नजर आए.
अब इस मुद्दे पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की कल होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, केएन राजन्ना हाल ही में डीके शिवकुमार के खिलाफ बयान दे चुके हैं और अब उनसे दूरी बनाए हुए हैं.
क्या जानबूझकर बनाया बीमारी का बहाना?
कहा जा रहा है कि राजन्ना, जो कथित तौर पर पूरे दिन स्वस्थ थे, उन्होंने बैठक में शामिल न होने और डीके शिवकुमार से मिलने से बचने के लिए खराब सेहत का बहाना बनाया. राजन्ना के जानबूझकर बैठक से बचने के सवाल पर डीके शिवकुमार ने कहा, 'कोई कन्फ्यूजन नहीं है. वे हमारे नेता हैं. हम सभी चाहते हैं कि Apex बैंक को बचाया जाए. उनके मार्गदर्शन में, हम अपने पार्टी नेताओं को बैंक के बोर्ड में नामित करना चाहते हैं.