Advertisement

कर्नाटक: कांग्रेस के नेताओं ने उठाई 3 डिप्टी CM बनाने की मांग, डीके शिवकुमार ने किया इनकार

कर्नाटक में कांग्रेस के नेताओं ने 3 डिप्टी CM बनाने की मांग उठाई है. जबकि इस मांग पर मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इनकार कर दिया है. कांग्रेस के मंत्री राजन्ना, सतीश जारकीहोली, परमेश्वर की मांग है कि राज्य में 3 डिप्टी सीएम होने चाहिए.

डीके शिवकुमार-फाइल फोटो डीके शिवकुमार-फाइल फोटो
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस के नेताओं ने 3 डिप्टी CM बनाने की मांग उठाई है. जबकि इस मांग पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इनकार कर दिया है. कांग्रेस के मंत्री राजन्ना, सतीश जारकीहोली, परमेश्वर की मांग है कि राज्य में 3 डिप्टी सीएम होने चाहिए. सभी ने रणदीप सुरजेवाला के साथ क्लोज डोर मीटिंग में ये मांग रखी है. उनका कहना है कि यदि 3 डिप्टी CM हैं तो जातिगत वोट बैंक को मजबूत करना आसान है. लेकिन डीके शिवकुमार ने इससे इनकार कर दिया है. मंत्रियों ने सुरजेवाला से कहा कि अगर पार्टी लोकसभा में खराब प्रदर्शन करती है तो उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement

हिजाब को लेकर छिड़ी सियासी जंग

कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब का जिन्न बाहर निकल आया है. BJP दावा कर रही है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के निर्देश दे दिए हैं. हालांकि, बीजेपी के हमलों के बाद अब कर्नाटक सरकार बचाव की मुद्रा में आ गई है. इस मुद्दे पर अब राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बायन आया है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि इस मुद्दे पर यूटर्न जैसा कुछ भी नहीं है. हमने (सरकार) इस बारे में अभी नहीं सोचा है. सीएम ने सिर्फ इतना कहा है कि इस पर चर्चा की जायेगी. बस इतनी ही बात है, लेकिन इसे बिना वजह बड़ा बनाया जा रहा है.

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

Advertisement

हिजाब पर सियासी जंग की शुरुआत तब हुई, जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को वापस ले लेगी. उन्होंने ये बयान 22 दिसंबर को एक सार्वजनिक बैठक के दौरान दिया था. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था,'किसको क्या पहनना है यह उस व्यक्ति का विशेषाधिकार है. मैंने हिजाब प्रतिबंध को वापस लेने का निर्देश दिया है. पीएम मोदी का सबका साथ, सबका विकास फर्जी है. भाजपा लोगों और समाज को कपड़े, पहनावे और जाति के आधार पर बांट रही है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement