Advertisement

देश में Omicron का कहर, लेकिन कर्नाटक के आंकड़े अलग ही कहानी बयां कर रहे

कर्नाटक में कोरोना मामलों में जो तेजी देखने को मिल रही है, उसका कारण ओमिक्रॉन ना होकर डेल्टा वैरिएंट हैं. अभी राज्य में कोरोना के 40 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. मौतें भी ज्यादा हो रही हैं.

कर्नाटक में अभी भी डेल्टा सबसे ज्यादा सक्रिय ( सांकेतिक फोटो) कर्नाटक में अभी भी डेल्टा सबसे ज्यादा सक्रिय ( सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • कर्नाटक में अभी भी डेल्टा सबसे ज्यादा सक्रिय
  • दूसरे नबंर पर ओमिक्रॉन, अल्फा का भी असर

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तीसरी लहर ला दी है. कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे भी राज्य हैं जहां पर ओमिक्रॉन का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है. ऐसे में स्थिति विस्फोटक है और मामले दो लाख से ज्यादा चल रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच कोरोना का नया एपीसेंटर कर्नाटक भी सभी को चिंता में डाल गया है.

Advertisement

वहां पर रोज के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मौतें भी अब ज्यादा होने लगी हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वहां पर ओमिक्रॉन का खतरा कम है. आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक में मामले जरूर ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन उसका कारण ओमिक्रॉन ना होकर डेल्टा वैरिएंट ही है. जिस वैरिएंट ने देश में कोरोना की भयंकर दूसरी लहर ला दी थी, कर्नाटक में अभी भी वही वैरिएंट ज्यादा सक्रिय चल रहा है.

कर्नाटक में 6000 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी, नतीजा ये निकला कि अभी भी राज्य में तीन-चौथाई मामले डेल्टा वैरिएंट के ही सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अल्फा वैरिएंट के 156 मामले, बेटा वैरिएंट के 8 मामले, डेल्टा के 4431 और ओमिक्रॉन के 1115 मामले दर्ज हुए. अब ये आंकड़ा ही बताने को काफी है कि कर्नाटक में मामलों की जो तेजी देखने को मिल रही है, उसका कारण खतरनाक डेल्टा वैरिएंट है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे की बात करें तो कर्नाटक में कोरोना के 38,083 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 49 लोगों ने दम तोड़ा है. अभी राज्य में संक्रमण दर 20 फीसदी से भी ऊपर चल रहा है. ये दूसरे राज्यों की तुलना में कही ज्यादा और चिंता का विषय भी बना हुआ है. अकेले बेंगलुरु में ही कोरोना के एक दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में राज्य की विस्फोटक स्थिति ने प्रशासन को परेशान कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement