Advertisement

कर्नाटक: ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री में पुलिस को मिले अहम सुराग, 'खजाने' का लालच देकर हुई हत्या

तुमकुरु जिले में पुलिस को एक कार में तीन शव मिले थे. अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर उनकी कार में आग लगा दी थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही थी कि आखिर तीनों लोगों की हत्या क्यों और किसने की. पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं स्थानीय अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ट्रिपल मर्डर केस में मिले अहम सुराग ट्रिपल मर्डर केस में मिले अहम सुराग
aajtak.in
  • बेंगलुरू,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक कार में जले हुए पाए गए तीन लोगों के बारे में माना जा रहा है कि वे मंगलुरु के बेलथांगडी के रहने वाले थे. जांच टीम को आशंका है कि उन्हें 'खजाना' देने का लालच देकर धोखा दिया गया था. तुमकुरु पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं और पुलिस आरोपियों ढूंढ रही है.

Advertisement

तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने बताया कि जांच टीम को मिले अहम सुराग के जरिए वे घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का खुलासा करने की राह पर है. जले हुए शव शुक्रवार को तुमकुरु शहर के बाहरी इलाके कुचांगी गांव में एक झील के किनारे एक कार में पाए गए थे.

यह भी पढ़ें: 'Google की बिल्कुल मत सुनना', कर्नाटक के गांव में लोगों ने क्यों लगाया ऐसा पोस्टर?

खजाना देने की आड़ में दिया गया धोखा!

एसपी ने बताया, "व्यक्ति कर्नाटक के मंगलुरु जिले के बेलथांगडी तालुक के निवासी थे. जांच में प्रगति हुई है और हम मामले को सुलझाने के करीब हैं." जैसा कि एसपी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने 'खजाना' देने की आड़ में पीड़ितों को धोखा दिया था.

फोरेंसिक जांच से पता चला कि लोगों की हत्या कहीं और की गई होगी और फिर जलाने के लिए तुमकुरु ले जाया गया होगा. अतिरिक्त पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि अपराधियों ने खजाने की खोज के दौरान खोजे गए सोने के आभूषणों को काफी कम कीमत पर बेचने का दावा करके पीड़ितों को लुभाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान समर्थकों को गोली मार देनी चाहिए', विधानसभा में लगे नारों पर बोले कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री

हत्या-लूटपाट और फिर गाड़ी में लगा दी आग!

पीड़ितों ने अपराधियों पर भरोसा करते हुए पैसे लेकर घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद, अपराधियों ने हत्याएं कीं, पीड़ितों से उनके पैसे लूट लिए और उनके शवों को वाहन सहित जला दिया. कथित तौर पर, इस जघन्य अपराध में लगभग छह लोह शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement