Advertisement

कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना को JDS से निष्कासित करने की मांग, पार्टी नेता ने HD देवगौड़ा को लिखा पत्र

सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर एक जेडीएस नेता ने एचडी देवगौड़ा को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि उनकी (प्रज्वल) वजह से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. इसलिए उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

Prajwal Revanna (Photo: X/@iPrajwalRevanna) Prajwal Revanna (Photo: X/@iPrajwalRevanna)
नागार्जुन /अनघा
  • बेंगलुरु,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पार्टी जेडीएस नेता ने एचडी देवगौड़ा को पत्र लिखकर प्रज्वल को निष्कासित करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस मामले से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. 

जेडीएस विधायक शरणागौड़ा कांडपुर ने सोमवार को एचडी देवगौड़ा को एक पत्र लिखकर पार्टी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की अपील की है, क्योंकि इससे जेडीएस को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में सेक्स स्कैंडल के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे पार्टी को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उन वीडियो के कुछ हिस्सों के अंदर प्रज्वल रेवन्ना को देखा गया है. इसलिए ऐसा लगाता है कि वह आरोपी हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.

Advertisement

BJP नेता ने भी लिखा था पत्र

जेडीएस के अलावा बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने पिछले साल दिसंबर में प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र को पत्र लिखा था. बीजेपी नेता ने अपने पत्र में लिखा था कि प्रज्वल रेवन्ना सहित एचडी देवगौड़ा परिवार के कई नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप है. उन्होंने पत्र में दावा किया कि उन्हें एक पेन ड्राइव मिली थी, जिसमें महिलाओं (सरकारी अधिकारियों सहित) के 2,976 वीडियो थे. इन वीडियो में वह आपत्तिजनक स्थिति में थे. इस वीडियो का इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था. 

उन्होंने यह भी दावा किया कि इन वीडियो और तस्वीरों वाली एक और पेन ड्राइव कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं तक पहुंच गई है. अगर हम जेडी (एस) के साथ गठबंधन करते हैं और अगर हम लोकसभा चुनाव के लिए हसन में जेडीएस) के उम्मीदवार को नामांकित करते हैं तो इन वीडियो को ब्रह्मास्त्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और हम पर एक ऐसी पार्टी के रूप में दाग लगाया जाएगा. इससे  राष्ट्रीय स्तर पर हमारी पार्टी की छवि को बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement

बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा अपने ये पत्र 8 दिसंबर, 2023 को प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र को लिखा. वह पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में होलेनारसीपुरा से बीजेपी प्रत्याशी थे.

यह भी पढ़ें: देश छोड़ गए आपत्तिजनक वीडियो में दिख रहे देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, सरकार ने शुरू की SIT जांच

SIT करेगी मामले की जांच

वहीं, प्रज्वल रेवन्ना के कथित वीडियो हसन लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान से दो दिन पहले सामने आए थे. इसके बाद कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में एसआईटी बनाने की मांग की थी. जिस पर शनिवार 27 अप्रैल को सीएम सिद्धारमैया ने एसआईटी बनाने का निर्देश दिया था. एसआईटी का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी करेंगे. जिसमें एक महिला एसपी सहित 3 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे.

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं. वह हसन सीट से सांसद और इस बार भी उन्हें पार्टी ने हसन लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement