Advertisement

कर्नाटक: विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का शव बरामद, कुछ दिन पहले सदन में हुई थी धक्कामुक्की

कर्नाटक के चिकमंगलूर में राज्य की विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव मिला है. यहां कदूर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को उनका शव बरामद हुआ है, साथ ही एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है.

एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बरामद हुआ (फाइल फोटो) एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बरामद हुआ (फाइल फोटो)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर की मौत
  • रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, सुसाइड की आशंका

कर्नाटक के चिकमंगलूर में राज्य की विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव मिला है. यहां कदूर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को उनका शव बरामद हुआ है, साथ ही एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं की गई है. 

देखें- आजतक LIVE

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, JDS नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब दो बजे बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पार्टी की ओर से उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया गया और जांच की बात कही गई है. 

इस घटना को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने दुख व्यक्त किया है. देवगौड़ा ने कहा कि ये दुख और हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है. वह एक शानदार इंसान थे, उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

मंगलवार को ही दोपहर 2 बजे धर्मेगौड़ा का अंतिम संस्कार किया जाएगा, इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे. राज्य सरकार में मंत्री बोम्माई के मुताबिक, बीती रात 6.30 बजे धर्मेगौड़ा ने अपने ड्राइवर को बताया कि वो किसी को लेने जा रहे हैं लेकिन वो वापस नहीं आए. उसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और फिर लाश का पता चला.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एस.एल. धर्मेगौड़ा काफी सुर्खियों में भी आए थे. जब सदन में विधान परिषद के सेशन के दौरान उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटा दिया गया था. कांग्रेस के सदस्यों ने जबरन उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटाया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement