Advertisement

'इर्द-गिर्द घूमने वालों की नहीं, जमीन पर काम करने वालों की जरूरत...', मंत्रिमंडल में बदलाव पर बोले DK शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हमें तालुका स्तर पर काम करने वाले लोगों की जरूरत है और हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो बेंगलुरु में सीनियर नेताओं के इर्द-गिर्द घूमते हों."

कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार (फाइल फोटो) कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार (फाइल फोटो)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री और KPCC अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल उन्हीं पार्टी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करेगी, जो जमीन पर ईमानदारी से काम करेंगे, न कि उन लोगों को जो बेंगलुरु में नेताओं के साथ लॉबिंग करते हैं. कैबिनेट विस्तार के दौरान मंत्रियों को हटाए जाने की चर्चा पर डीके शिवकुमार ने कहा, “कोई चर्चा नहीं, हमें काम करने वाले लोगों की जरूरत है, ऐसे लोग नहीं जो हमारे लिए अच्छे हों लेकिन हमारी पीठ पीछे आलसी हों. उन्हें तालुक में जाकर उनकी समस्याओं को संबोधित करना चाहिए और उनका समाधान करना चाहिए. अपने काम से नतीजे देने वालों की जरूरत है. पार्टी ने यही तय किया है.”

Advertisement

नई दिल्ली रवाना होने से पहले अपने सदाशिवनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें तालुका स्तर पर काम करने वाले लोगों की जरूरत है और हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो बेंगलुरु में सीनियर नेताओं के इर्द-गिर्द घूमते हों. अगर हम सत्ता के कुछ पद देते हैं, तो इसका नतीजा भी मिलना चाहिए. हम उन नेताओं को प्राथमिकता देंगे जो जमीन पर काम करते हैं और हमें परिणाम दिलाते हैं." 

क्या पदाधिकारियों की सूची हाईकमान को सौंपी जाएगी?

इस सवाल पर डीके शिवकुमार ने कहा, "लिस्ट तैयार है, लेकिन हम इसे अभी नहीं सौंपेंगे. हमें उन लोगों को बदलने की जरूरत है, जो इन भूमिकाओं के लिए उत्सुक नहीं हैं. हमें ऐसे लोगों की जरूरत है, जो जमीन पर चौबीसों घंटे काम कर सकें. प्रभाव या दबाव के कारण किसी को नियुक्त करने का कोई फायदा नहीं है."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि AICC ने हमें साफ तौर से उन लोगों को प्राथमिकता देने के लिए कहा है, जो कड़ी मेहनत करने के इच्छुक हैं. हम आरक्षण को देखते हुए महिलाओं को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. हम इस पर मंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं और इस हफ्ते लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: 'भगवान आ जाएं तब भी कुछ नहीं बदलेगा', बेंगलुरु ट्रैफिक समस्या पर बोले डिप्टी CM डीके शिवकुमार

दिल्ली यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, "मैंने राजस्थान में राज्य सिंचाई मंत्रियों की हाल ही में हुई बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के मुद्दे उठाए थे. केंद्रीय मंत्री ने मुझे उन चिंताओं पर चर्चा करने के लिए वक्त दिया है और इसलिए मैं यहां आया हू."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement