Advertisement

कर्नाटक: डीके शिवकुमार को UN क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस के लिए दुबई जाने की इजाज़त मिली

ED ने डीके शिवकुमार की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी ली जाती है. शिवकुमार ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच दुबई की इजाज़त मांगी थी.

डीके शिवकुमार-फाइल फोटो डीके शिवकुमार-फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को UN क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस से जुड़े कार्यकम्र में शामिल होने के लिए दुबई जाने की इजाज़त मिल गई. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने शिवकुमार को विदेश यात्रा की इजाज़त दे दी.

ED ने डीके शिवकुमार की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी ली जाती है. शिवकुमार ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच दुबई की इजाज़त मांगी थी.

Advertisement

शिवकुमार के वकील ने कहा कर्नाटक सरकार ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को विदेश यात्रा पर मंजूरी दे दी है.

डीके शिवकुमार के खिलाफ CBI केस होगा वापस
कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच को रद्द करने की बात कही गई थी. सीबीआई शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही है. ये मामला बीजेपी सरकार के समय दर्ज किया गया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बारे में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार का सीबीआई को केस सौंपने का मामला कानून के अनुरूप नहीं था. 

पाटिल ने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर की मंजूरी नहीं ली थी. इस प्रस्ताव में सीबीआई जांच को रद्द करने की बात तो है ही, इसके अलावा इस मामले को राज्य की पुलिस को सौंपने की बात भी है. इस प्रस्ताव को एडवोकेट जनरल शशिकिरण शेट्टी की राय के आधार पर तैयार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement