Advertisement

कर्नाटक चुनावः BMW कार से 39 लाख की 66KG चांदी जब्त, जानें फिल्म निर्माता बोनी कपूर से क्या है कनेक्शन

कर्नाटक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक कार से 39 लाख रुपये कीमत की 66 किलोग्राम चांदी जब्त की है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जब ड्राइवर से चांदी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर कोई कागजात नहीं दे सका. इसके बाद अफसरों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इस मामले का कनेक्शन फिल्म निर्माता बोनी कपूर से भी जुड़ रहा है.

BMW कार से 39 लाख की चांदी जब्त. BMW कार से 39 लाख की चांदी जब्त.
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

कर्नाटक में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान 39 लाख रुपये की कीमत के चांदी के बर्तन जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये बर्तन फिल्म निर्माता बोनी कपूर के हैं. चांदी के बर्तन चेन्नई से मुंबई एक बीएमडब्ल्यू कार से ले जाए जा रहे थे. ये बर्तन पांच बक्सों में भरे थे. जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो इस संबंध में कोई दस्तावेजों नहीं मिले. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग (ECI) द्वारा की जा रही चेकिंग के बीच शुक्रवार तड़के कर्नाटक के दावणगेरे के बाहरी इलाके में हेब्बालु टोल के पास चेक पोस्ट पर कार को रोका. इस दौरान 39 लाख रुपये कीमत के 66 किलोग्राम चांदी के बर्तन जब्त किए गए. ये बर्तन चेन्नई से मुंबई बीएमडब्ल्यू कार से पांच बक्सों में भरकर ले जाए जा रहे थे.

दस्तावेज नहीं दे सका कार चालक, चुनाव आयोग ने दर्ज कराया केस

जांच के दौरान अधिकारियों ने जब कार चालक से बर्तनों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका. चुनाव आयोग के अफसरों ने ने चांदी के कटोरे, चम्मच, पानी के मग और प्लेटें जब्त कर लीं. इसी के साथ ड्राइवर सुल्तान खान के साथ कार में सवार हरि सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ दावणगेरे ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

क्या चांदी के बर्तन बोनी कपूर के परिवार के हैं?

अधिकारियों ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि BMW कार बोनी कपूर के स्वामित्व वाली कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ रजिस्टर्ड थी. जांच के दौरान हरि सिंह ने कबूल किया कि चांदी के बर्तन बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर के परिवार के हैं. संबंधित दस्तावेज पेश नहीं करने पर चुनाव अधिकारियों ने चांदी के बर्तन जब्त कर लिए हैं. अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या चांदी के बर्तन बोनी कपूर के परिवार के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement