Advertisement

कर्नाटक चुनाव: सीएम बोम्मई ने किया नामांकन, NCP ने भी बनाया प्लान, JDS का मेनिफेस्टो जारी

शरद पवार की पार्टी एनसीपी कर्नाटक की 40-45 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अब तक यहां चार मुख्य पार्टियां मैदान में थी, जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस और आम आदमी पार्टी शामिल है. हालांकि अब शरद पवार की इस घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीति और भी दिलचस्प हो जाएगी.

सीएम बोम्मई ने किया नामांकन सीएम बोम्मई ने किया नामांकन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

कर्नाटक में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. आज मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई ने शिग्गांव सीट से नामांकन कर दिया है तो जेडीएस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के बाद अब एनसीपी भी कर्नाटक के चुनावी मैदान में दिखाई देगी. 

शरद पवार की पार्टी एनसीपी कर्नाटक की 40-45 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. अब तक यहां चार मुख्य पार्टियां मैदान में थी, जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस और आम आदमी पार्टी शामिल है. हालांकि अब शरद पवार की इस घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीति और भी दिलचस्प हो जाएगी. शरद पवार ने इसको लेकर कल पार्टी नेताओं की मुंबई में मीटिंग भी बुलाई है. एनसीपी के कर्नाटक अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में शरद पवार की 5-6 रैलियां भी होंगी.  

Advertisement

जेडीएस ने महिलाओं पर किया पूरी तरह फोकस  

वहीं जेडीएस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें महिलाओं को एक साल में पांच कुकिंग सिलेंडर, प्रेग्नेंट महिलाओं को छह महीने के लिए छह हजार रुपये, विधवा महिलाओं को 900 रुपये की जगह 2500 रुपये सहायता राशि देंगे. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पांच हजार रुपये सैलरी और रिटायरमेंट के 15 साल तक पेंशन भी देने का ऐलान किया गया है. 

किसानों-बुजुर्गों पर फोकस 

इसके अलावा किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपये की सहायता, हर किसान परिवार को दो हजार रुपये महीने और शादी करने वाली युवतियों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं बुजुर्गों की पेंशन 1200 से बढ़ाकर 5000, दिव्यांग पेंशन 7500 रुपये करने की घोषणा की है. इसके अलावा मेनिफेस्टो में और भी कई ऐलान किए गए हैं. 

Advertisement

पूर्व डिप्टी सीएम ने बीजेपी छोड़ी

इसके अलावा जिन सिटिंग विधायकों को अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिला, वो विधायक भी पार्टी बदल रहे हैं. बीजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. सावदी ने कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया.  

इसके अलावा कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज विधायक भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद कर्नाटक से आते हैं, इसलिए अब उनके लिए कर्नाटक चुनाव उनके लिए एक चुनौती बन गई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement