Advertisement

Karnataka Exit Poll 2023 Live Updates: 'द कर्नाटक स्टोरी' एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की करारी हार

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मई 2023, 11:22 PM IST

कर्नाटक चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आ चुका है. AajTak के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. बता दें कि कर्नाटक में चुनाव के नतीजे 13 मई को आने वाले हैं.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. आज तक के एग्जिट पोल (India Today-Axis My India) के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं, बीजेपी की विदाई के संकेत दिख रहे हैं. 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

तटीय इलाके में बीजेपी को 19 में से 16 सीट मिलने की उम्मीद है. 3 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 23 में से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं. जेडीएस के खाते में यहां एक सीट जा सकती है.

इसके अलावा अगर बेंगलुरु शहरी रीजन की बात करें तो यहां की 28 में से 17 सीटें कांग्रेस की झोली में जा सकती हैं. बीजेपी को यहां से 10 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस के खाते में यहां भी 1 ही सीट जाती दिख रही है.

हैदराबाद-कर्नाटक रीजन की बात की जाए तो कांग्रेस को 40 में से 32 सीटें मिल सकती है. भाजपा के खाते में 7 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं, जेडीएस को यहां से भी 1 सीट मिल सकती है.

महाराष्ट्र-कर्नाटक रीजन की 50 सीटों में से कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21 और जेडीएस को एक सीट मिलती दिख रही है. वहीं, ओल्ड मैसूर रीजन की 64 सीटों में से 36 कांग्रेस को, बीजेपी को 6 और जेडीएस को 18 सीटें मिल सकती हैं. 4 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.

11:22 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में हुई 72% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक में मतदान खत्म होने के बाद वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ गया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में आखिरी तक 72.67% वोटिंग हुई. 

8:45 PM (एक वर्ष पहले)

नतीजों का इंतजार कीजिए: बोम्मई

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं. असल नतीजे 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतजार करें. एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते. आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है. शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश है.

 

8:25 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक का विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की झोली में जाता दिख रहा है. यहां कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

 

8:05 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस को ओल्ड मैसूर में भी बढ़त मिलने की संभावना

Posted by :- akshay shrivastava

ओल्ड मैसूर रीजन में वोट प्रतिशत की बात की जाए तो बढ़त बनाते हुए कांग्रेस 40 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है. वहीं, बीजेपी को 25 फीसदी और जेडीएस को 28 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट प्रतिशत मिल सकता है. यहां की 64 सीटों में से 36 कांग्रेस को, बीजेपी को 6 और जेडीएस को 18  सीटें मिल सकती हैं. 4 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

 

Advertisement
7:43 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस को बॉम्बे रीजन में भी बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

सीट के हिसाब से महाराष्ट्र-कर्नाटक रीजन की 50 सीटों में से कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21 और जेडीएस को एक सीट मिलती दिख रही है.

 

7:41 PM (एक वर्ष पहले)

बॉम्बे रीजन में कांग्रेस को 45 फीसदी वोट शेयर

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र-कर्नाटक रीजन की बात करें तो बीजेपी के खाते में 42 फीसदी, कांग्रेस के खाते में 45 फीसदी, जेडीएस के हिस्से में 8 फीसदी और अन्य के हिस्से 5 फीसदी वोट शेयर आ सकता है.

7:27 PM (एक वर्ष पहले)

110 में से 64 सीटें कांग्रेस के खाते में जाने का अनुमान

Posted by :- akshay shrivastava

तटीय इलाके, मध्य कर्नाटक, बेंगलुरु रीजन और हैदराबाद रीजन की बात करें तो कुल मिलाकर 110 में से 43 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. वहीं, 64 सीटें कांग्रेस जीत सकती है. जेडीएस को 3 सीटें मिल सकती हैं.

7:21 PM (एक वर्ष पहले)

हैदराबाद रीजन में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त मिलने का अनुमान

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक के हैदराबाद रीजन में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त मिल सकती है. यहां पार्टी 40 में से 32 सीटें जीत सकती है. वहीं भाजपा के खाते में यहां महज 7 सीटें ही जाने का अनुमान है. जेडीएस को यहां भी 1 ही सीट मिल सकती है.

 

7:12 PM (एक वर्ष पहले)

70 में से 36 बीजेपी और 32 कांग्रेस के खाते में जाने का अनुमान

Posted by :- akshay shrivastava

तटीय इलाके, मध्य कर्नाटक और बेंगलुरु रीजन की बात करें तो कुल मिलाकर 70 में से 36 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. वहीं, 32 सीटें कांग्रेस जीत सकती है. जेडीएस को 2 सीट मिल सकती हैं.

 

Advertisement
7:03 PM (एक वर्ष पहले)

बेंगलुरु शहर में कांग्रेस को बढ़त, 17 सीटों पर मिल सकती है जीत

Posted by :- akshay shrivastava

 कांग्रेस के बेंगलुरु शहर में कांग्रेस को 17 सीटें मिलती दिख रही हैं, यहां बीजेपी के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं. जेडीएस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

7:01 PM (एक वर्ष पहले)

बेंगलुरु में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 44 रहने का अनुमान

Posted by :- akshay shrivastava

6:58 PM (एक वर्ष पहले)

42 में से 26 सीटें बीजेपी को, 15 कांग्रेस के खाते में

Posted by :- akshay shrivastava

तटीय इलाके और मध्य कर्नाटक में मिलाकर 42 में से 26 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. वहीं, 15 सीटें कांग्रेस जीत सकती है. जेडीएस को 1 सीट मिल सकती है.

 

6:52 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 23 में से 12 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- akshay shrivastava

6:49 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 41 फीसदी वोट

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य कर्नाटक की बात की जाए तो बीजेपी को यहां 35 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस का वोट प्रतिशत 41 प्रतिशत हो सकता है. जेडीएस को यहां 17 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट आ सकते हैं.

Advertisement
6:37 PM (एक वर्ष पहले)

तटीय इलाके में 19 में से 16 सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान

Posted by :- akshay shrivastava

तटीय इलाके करावल की 19 में से 16 सीट बीजेपी के खाते में दिखती जा रही है.  कांग्रेस को यहां 3 सीट मिल सकती हैं.

 

6:34 PM (एक वर्ष पहले)

करावल में बीजेपी को मिल सकती है बड़ी बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

एग्जिट पोल के मुताबिक तटीय इलाके करावल में 50 फीसदी वोट बीजेपी के खाते में जा रहे हैं. वहीं, 40 फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जा सकते हैं. वहीं, जेडीएस को महज 6 प्रतिशत और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

6:23 PM (एक वर्ष पहले)

JDS का दावा- सत्ता पर काबिज होगी पार्टी

Posted by :- akshay shrivastava
6:19 PM (एक वर्ष पहले)

BJP प्रवक्ता बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात ना करे तो बेहतर

Posted by :- akshay shrivastava
6:10 PM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग खत्म, अब निगाहें एग्जिट पोल पर

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक चुनाव में शाम 6 बजे मतदान खत्म हो चुका है. अब सभी की निगाहें कुछ ही देर में आने वाले एग्जिट पोल पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
6:05 PM (एक वर्ष पहले)

2018 में किसी को नहीें मिला था बहुमत

Posted by :- akshay shrivastava

साल 2018 के चुनाव की बात करें तो 2018 में जब जनता ने किसी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया तो पहले बीजेपी की सरकार 6 दिन रही, फिर जेडीएस की एक साल 64 दिन तक सरकार रही और फिर बीजेपी की सरकार करीब 3 साल 286 दिन से चुनाव होने तक बनी रही.

 

5:57 PM (एक वर्ष पहले)

शाम 5 बजे तक 65% से ज्यादा मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मतदान अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है. राज्य में शाम 5 बजे तक 65.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 52.18% मतदान हुआ था.

 

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक चुनाव में क्या रहा बड़ा मुद्दा?

Posted by :- akshay shrivastava
5:38 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक: थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Posted by :- akshay shrivastava
5:33 PM (एक वर्ष पहले)

जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी: कांग्रेस

Posted by :- akshay shrivastava

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी में जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी था, वह उतना बड़ा पदाधिकारी भी था. येदियुरप्पा को भी भ्रष्टाचार के आरोप के चलते ही हटाया गया था. बीजेपी के ही विधायक बताते हैं कि कितनी कीमत में सत्ता काबिज की जा सकती है.

Advertisement
5:22 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक: दांव पर 2615 उम्मीदवारों की किस्मत

Posted by :- akshay shrivastava

कर्नाटक में 2615 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष हैं, 184 महिलाएं हैं, और एक थर्ड जेन्डर है. राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान कर रहे हैं. राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं. जबकि 5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स हैं. 80 साल और उससे ज्यादा आयु के 12.15 लाख वरिष्ठ नागरिक भी वोटर हैं. जबकि 16,000 से ज्यादा मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं.

 

5:19 PM (एक वर्ष पहले)

भ्रष्टाचार रहा बड़ा मुद्दा: कांग्रेस

Posted by :- akshay shrivastava

एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने चुनाव से पहले उठे 'बजरंग बली' के मामले पर कहा कि बजरंग दल से लोगों ने बजरंग बली को नहीं जोड़ा. हालांकि, भ्रष्टाचार का मुद्दा भी काफी जोरशोर से उठा, क्योंकि इस बार भ्रष्टाचार संगठित रूप से किया जा रहा था.