Advertisement

कर्नाटक में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी जेडीएस, कुमारस्वामी का ऐलान 

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आधी से ज्यादा सीटें जीतकर स्वतंत्र रूप से सरकार बनाएगी. हम गठबंधन के लिए किसी भी पार्टी का दरवाजा नहीं खटखटा रहे हैं.

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:11 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य में होने वाले चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जेडीएस कर्नाटक में 2023 विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. एक नवंबर को पार्टी के 123-126 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. 

कुमारस्वामी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जेडीएस को इस बार पूर्ण बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि 224 विधानसभा सीटों में से कम से कम 123 सीटें जीतकर हमारी पार्टी स्वतंत्र रूप से सरकार बनाएगी. कुमारस्वामी एक नवंबर से कोलार जिले के मुलबगल से पंचरत्न रथयात्रा की  शुरुआत कर रहे हैं, जो जनता को राज्य के कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगी. 

Advertisement


मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि किसी भी पार्टी से गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. जब उनसे पूछा गया कि अगर बहुमत से कम सीटें आई तो क्या करेंगे. इस पर स्वामी ने कहा कि ऐसी स्थिति में निर्दलीय विधायकों को अपने साथ लेंगे. हालांकि मेरी राय में राज्य में जेडीएस के लिए अच्छा माहौल है और अभी चुनाव में कम से कम छह महीने हैं. हम 123 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. 

छोटी पार्टियों को ले सकते हैं साथ

इसके अलावा जब कुमारस्वामी से पूछा गया कि जेडीएस सभी 224 सीटों पर चुनाव लडे़गा तो उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोई क्षेत्रीय दल या संगठन हमसे चर्चा करने के बाद 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो हम विचार कर सकते हैं कि उनके साथ गठबंधन किया जाए या नहीं. 

Advertisement

दोनों बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुके कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी पार्टी किसी भी दूसरे दल का दरवाजा नहीं खटखटा रही है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी अभी भी हमारे नेताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. उनके दरवाजा खटखटा रही हैं. कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस दोनों राष्ट्रीय दलों के साथ राज्य में गठबंधन में शामिल हो चुकी है. फरवरी 2006 से भाजपा के साथ 20 महीने और 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद 14 महीने तक कांग्रेस के साथ सत्ता में रह चुकी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement